Sunday 20/ 04/ 2025 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिलVIDEO: आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान, उत्तराखंड STF की टीम भी है अलर्टबेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालजनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में शिक्षा विभाग का एक्शन, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ तत्काल प्रभाव से सस्पेंडनिशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘आप ट्यूबलाइट हैं’खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?84 साल की उम्र में हासिल की MBA की डिग्री, तीसरी PhD की तैयारी में जुटे, जानें डॉक्टर गिरीश मोहन के बारे मेंसुप्रीम कोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रियारजत शर्मा का ब्लॉग | FBI ने हैप्पी को पकड़ा: अब बाकी खालिस्तानी आतंकियों की बारी
देश

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचना

India slams Bangladesh over Hindu leader Bhabesh Chandra Roy MURDER
Image Source : FILE PHOTO
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपनी प्रतिक्रिया में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि नवीनतम घटना मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली वर्तमान बांग्लादेश सरकार के तहत “हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न का अनुसरण करती है”। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जोर देकर कहा कि “इस तरह की पिछली घटनाओं के अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।” विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की। एक्स पर अपने पोस्ट में जायसवाल ने कहा, ‘हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को देखा, जो कि दुखद है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ व्यवस्थित उत्पीड़न का हिस्सा है, जबकि पहले की ऐसी घटनाओं के दोषी बिना सजा के घूम रहे हैं।’

विदेश मंत्रालय ने की आलोचना

अपने पोस्ट में रणधीर जायसवाल ने आगे लिखा, “हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए।” बता दें कि भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापन परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष और इलाके में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता के रुप में जाने जाते थे। लेकिन उन्हें पहले तो अगवा किया गया और फिर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस और परिवार के सदस्यों के हवाले से द डेली स्टार ने बताया कि गुरुवार की रात को उनका शव बरामद किया गया। रॉय की पत्नी शांतना ने द डेली स्टार को बताया कि रॉय को शाम करीब 4:30 बजे एक फोन कॉल आया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह अपराधियों ने उनके घर पर होने की पुष्टि करने के लिए किया था। 

भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में आई खटास

बता दें कि पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण उन्हें ढाका छोड़कर भागना पड़ा था। इसके बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तेजी से गिरावट आई है। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों को रोकने में नाकाम रही है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए हैं। इस बीच भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेशी अधिकारियों के पश्चिम बंगाल में हिंसा पर की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया और ढाका से कहा कि वह अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान दे, ना कि “दिखावटी नैतिकता” दिखाने में लगे।

कौन थे भाबेश चंद्र रॉय? कैसे हुई हत्या

58 वर्षीय रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे। भाबेश रॉय को शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे एक फोन आया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि अपराधियों ने उनके घर पर होने की पुष्टि करने के लिए ऐसा किया था। रॉय की पत्नी शांतना ने द डेली स्टार को बताया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “लगभग 30 मिनट बाद, चार लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उनके घर आए और कथित तौर पर भबेश को परिसर से अगवा कर लिया। उन्हें घायल अवस्था में बरामद किया गया और जब परिवार के सदस्य रॉय को अस्पताल ले गए, तो वह बेहोश थे। बाद में पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais