Wednesday 15/ 10/ 2025 

"इस बार बिहार में डबल दिवाली आने वाली है", मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले PM मोदी‘मुझे क्यों तोड़ा’, फेमस मीम बना डायलॉग, TV एक्टर को मिली शोहरत, कैसे मिली थी ‘वेलकम’ फिल्म? – tv actor paresh ganatra mujhe kyu toda meme anees bazmi welcome tmovaRajat Sharma's Blog | शहबाज़ और मुनीर ने पाकिस्तान की इज़्ज़त बेच दीN. Raghuraman’s column: Continuous skill improvement helps achieve goals even at retirement age | एन. रघुरामन का कॉलम: निरंतर कौशल सुधारना रिटायरमेंट आयु में भी लक्ष्य पाने में मददगार हैऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का संन्यास कंफर्म? पैट कमिंस के बयान से मची खलबली – Rohit sharma and Virat Kohli retirement confirmed in Australia tour Pat Cummins statement ind vs aus ntcpasगोवा के मंत्री और पूर्व CM रवि नाइक की हार्ट अटैक से मौत, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलिNanditesh Nilay’s column – Nobel Prize for uniting the world with peace, not war | नंदितेश निलय का कॉलम: पूरी दुनिया को युद्ध नहीं शांति से जोड़ देने वाला नोबेल पुरस्कारGreen Firecrackers पर SC का बड़ा फैसलाचार राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे को मिला टिकटMeghna Pant’s column: Divorce isn’t shameful, enduring dowry harassment is. | मेघना पंत का कॉलम: तलाक शर्मनाक नहीं, दहेज प्रताड़ना सहना शर्मनाक है
देश

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Anurag Kashyap got into trouble for his controversial statement on Brahmins Union Minister Satish Ch
Image Source : PTI
ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने फिल्म फुले को लेकर चल रहे विवाद के बीच इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समुदाय के बारे में अनुराग कश्यप की विवादास्पद टिप्पणी पर उन पर निशाना साधा है। कोयला और खान राज्य मंत्री ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यह नीच व्यक्ति अनुराग कश्यप सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदी बातें कहकर बच जाएगा? अगर उसने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं शांति नहीं मिलेगी। इस गंदे मुंह वाले के नफरत भरे बोल अब और बर्दाश्त नहीं। हम चुप नहीं रहेंगे!” बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था।

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

बता दें कि बढ़ते विवाद और उसके बाद हुई तीखी प्रतिक्रिया के बीच, अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उनकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए एक नोट में  लिखा, “यह मेरी माफी है। मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर लिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी कार्रवाई या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को तथाकथित संस्कार (सांस्कृतिक मूल्यों) के पथप्रदर्शकों से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।”

अनुराग कश्यप की पोस्ट के बाद शुरू हुआ विवाद

बता दें कि यह विवाद 17 अप्रैल को अनुराग कश्यप के एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘फुले’ के खिलाफ हो रहे विरोध की आलोचना की। बता दें कि अनुराग कश्यप की ये फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाया कि जाति के मु्द्दों को संबोधित करने वाली फिल्मों को अक्सर भारत में प्रतिबंध का सामना क्यों करना पड़ता है। बता दें कि इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को पिछले सप्ताह रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने इसपर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि फिल्म में उन्हें नकारात्मक रूप से चित्रित किया गया है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL