Thursday 24/ 04/ 2025 

शिमला के पास खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; शादी से घर लौट रहा था परिवारRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान: लातों के भूत को फिर सबक सिखाओ‘यह भारत पर डायरेक्ट अटैक है, सभी दलों को विश्वास में ले सरकार’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगेPahalgam Attack: ‘हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा’, लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाईपहलगाम आतंकी हमले का जवाब, 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु नदी जल समझौता रोका गयाक्या होता है कलमा? जिसे पर्यटकों को पढ़ने का आदेश देने के बाद आतंकियों ने बरसाईं गोलियांपहलगाम हमला: कलमा पढ़ने से प्रोफेसर की जान बची, आतंकी ने बगल में बैठे शख्स को मारी गोली लेकिन उसे छोड़ दियाआतंकी हमले को लेकर गुरुवार को होगी सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षताक्या है सिंधु जल समझौता, भारत के रोक लगाने पर पाकिस्तान में क्या पड़ेगा असर?पहलगाम आतंकी हमला: “ये PM के लिए संदेश है कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं”, रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान
देश

Pahalgam Attack: ‘हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा’, लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई

Pahalgam Attack We will always be proud of you Lieutenant Narwal's wife gives an emotional farewell
Image Source : ANI
लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी। बता दें कि लेफ्टिनेंट नरवाल कोच्चि में ड्यूटी पर तैनात थे और वह छुट्टी पर थे और पहलगाम गए हुए थे। इस घटना में उनकी भी मौत हो गई है। इस बीच लेफ्टिनेंट नरवालके पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी ने भावुक विदाई दी है। रोती बिलखती लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने कहा, ‘इनकी वजह से कई लोगों न सर्वाइव किया। हमें आप पर हमेशा गर्व रहेगा।’

16 अप्रैल को हुई थी लेफ्टिनेंट नरवाल की शादी

बता दें कि 16 अप्रैल को ही लेफ्टिनेंट नरवाल की शादी हुई थी और 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था। दो दिन पहले वह पहलगाम पहुंचे थे। घर में खुशियों का माहौल खत्म भी नहीं हुआ कि उनके परिवार में अब मातम पसर चुका है। बता दें कि इस हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस हमले में एक के बाद एक कई जानकारियां सामने आ रही हैं। दरअसल जिन चार आतंकियों ने 26 निर्दोषों की बेरहमी से हत्या कर दी, उनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। हमला करने वाले ये दो आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। 

आतंकियों का स्केच जारी

इन आतंकियों में से एक आसिफ शेख जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। चार आतंकियों में से तीन आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं। इनके कोड में नाम थे, आसिफ फौजी का नाम मूसा था, सुलेमान शाह का नाम युनूस था, अबु तल्हा का कोड नामआसिफ था तीनों आतंकियों के कोड नेम थे। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के शरीर पर बॉडी कैम लगे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया था। आतंकियों ने टूरिस्टों को पहले सिर झुकाने को कहा और उसके बाद AK-47 और अमेरिकन M-14 राइफल से गोली मारनी शुरू कर दी। जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों का स्केच भी जारी किया था, उसके तुरंत बाद अब चारों आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais