Thursday 24/ 04/ 2025 

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हलचल तेज, आधी रात को पाकिस्तानी राजदूत तलब, थमा दिया PNG नोटPahalgam terror attack Live: भारत ने पांच बड़े फैसले लिए, अटारी बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौता भी टूटादिल्ली समेत 11 राज्यों में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट, इन जगहों पर आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिशशिमला के पास खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; शादी से घर लौट रहा था परिवारRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान: लातों के भूत को फिर सबक सिखाओ‘यह भारत पर डायरेक्ट अटैक है, सभी दलों को विश्वास में ले सरकार’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगेPahalgam Attack: ‘हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा’, लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाईपहलगाम आतंकी हमले का जवाब, 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु नदी जल समझौता रोका गयाक्या होता है कलमा? जिसे पर्यटकों को पढ़ने का आदेश देने के बाद आतंकियों ने बरसाईं गोलियांपहलगाम हमला: कलमा पढ़ने से प्रोफेसर की जान बची, आतंकी ने बगल में बैठे शख्स को मारी गोली लेकिन उसे छोड़ दिया
देश

‘यह भारत पर डायरेक्ट अटैक है, सभी दलों को विश्वास में ले सरकार’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

Mallikarjun kharge
Image Source : PTI
मल्लिकार्जुन खरगे

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से मांग की है वह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों को विश्वास में ले और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं तथा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यह भारत पर सीधा हमला है।

पर्यटकों की मौत से सदमा

आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है।’’ उनके अनुसार, ‘‘वर्ष 2000 में हुए चिट्टीसिंहपोरा नरसंहार के बाद, यह हमला आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा किए गए सबसे बर्बर हमलों में से एक है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।’’ 

कल 11 बजे होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य स्थानीय नेताओं से भी बात की। खरगे ने कहा कि इस घटना की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्य समिति बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में बैठक करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘यह समय कोई राजनीति करने का नहीं है। हमारे पर्यटक जो इस नरसंहार में मरे हैं, यह समय उनको न्याय दिलाने का है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के एक पर्यटक का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अलग-अलग राज्यों के पर्यटक वहां थे। कर्नाटक से भी मंजूनाथ राव अपनी पत्नी, बच्चे के साथ वहां गए थे। उनकी इस हमले में मौत हो गई। भारत भूषण नामक व्यक्ति की भी इस दुःखद घटना में जान चली गई। मैंने पीड़ितों की पत्नियों से बात की और उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।’’ 

यह भारत पर सीधा हमला

उन्होंने बताया कि कर्नाटक सरकार ने श्रम मंत्री संतोष लाड को जम्मू-कश्मीर भेजा है जो प्रदेश के लगभग 200 पर्यटकों से भी मिल रहे हैं और उनके लिए वापस आने की उड़ानों की व्यवस्था भी कर रहे हैं। खरगे ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी अनुरोध किया है कि वे हर उस पर्यटक के लिए व्यवस्था करें जो वापस लौटना चाहता है। हमारे गृह मंत्री ने भी मुझसे वादा किया है कि वे भी इसका ध्यान रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर की स्थानीय अर्थव्यवस्था में भारी नुकसान होगा, ऐसे में भारत सरकार को अब उनकी मदद करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस समय, हम सब एक हैं। हम आतंकवादियों के खिलाफ़ एक होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय राज्य के ऊपर सीधा हमला है। सारा देश स्तब्ध है। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी भी ली है। हमें इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा।’’ खरगे ने कहा कि सरकार को अपनी सारी ताक़त लगाकर आतंकवादियों को ढूंढ निकालना चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘सरकार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था में पर्यटकों का भरोसा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अमरनाथ यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है और हर साल लाखों पर्यटक इसमें हिस्सा लेते हैं। इससे पहले भी यात्रा के दौरान इस तरह के हमले हो चुके हैं। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता किया जाना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाना चाहिए।’’ 

खरगे ने कहा, ‘‘सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि जब जरूरी कार्रवाई हो जाए और पूरी मालूमात हासिल हो गई हो तो, वह सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करेगी।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर कुछ सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह राजनीति नहीं है और हम इस स्थिति में राजनीति नहीं चाहते।’’ खरगे ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ समन्वय, सहयोग और साझेदारी करने को प्रतिबद्ध है। हमने समय-समय पर आतंकवाद और अलगाववाद का डट कर मुकाबला किया है और इसके खिलाफ़ लड़ाई में हमारे शीर्ष नेतृत्व ने अपने जीवन की आहुति भी दी है।’’ (इनपुट-भाषा)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais