Tuesday 14/ 10/ 2025 

मर्डर या हादसा? दिल्ली के नाले में लाश मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त – northeast Delhi unidentified man deadbody floating drain police crime ntcpvzभारत के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता299 रुपये में मिल रहा घर का सामान, Flipkart दिवाली सेल में आए नए ऑफर्स – Flipkart Diwali Sale kitchen appliance Rs 299 ttecrलॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा को बड़ा झटका, गैंग का बड़ा बदमाश अमित पंडित अमेरिका में पकड़ा गया, जल्द लाया जाएगा भारतगाजियाबाद की सोसाइटी में रहस्यमय मौत! 31वीं मंजिल से गिरा सत्यम त्रिपाठी, लेकिन मोबाइल-चप्पल 24वीं मंजिल पर मिले – Mysterious death in Ghaziabad society Satyam Tripathi fell from 31st floor lclamहिजाब पहनकर पहुंची छात्रा को स्कूल ने क्लास में एंट्री से रोका, विवाद बढ़ने पर दो दिन की छुट्टी घोषितहरियाणा में अब ASI ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- IPS पूरन सिंह ने किया परेशान, DGP ईमानदार – Rohtak ASI Suicide Cop Accuses IPS Puran Kumar for corruption in Note ntc12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, नौकरी में रहते आय से अधिक बनाई संपत्ति, जानिए सभी के नामNeerja Chowdhary’s column: The Taliban have realised our women power | नीरजा चौधरी का कॉलम: तालिबान को हमारी महिला- शक्ति का एहसास हुआ हैजब वंदेमातरम के लिए माफी ना मांगने पर स्कूल से निकाल दिए गए थे हेडगेवार – dr hedgewar rusticated school vandematram 100 years of rss histrory ntcppl
देश

Rajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान: लातों के भूत को फिर सबक सिखाओ

Rajat sharma, INDIA TV
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

कश्मीर से दिल दहलाने वाली  खबर आई। आतंकवादियों ने निहत्थे, बेकसूर पर्यटकों पर गोलियां बरसाते हुए उनमें से 28 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी। जिन लोगों की मौत हुई, उनमें भारतीय मूल के दो विदेशी नागरिक भी हैं। नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक भी थे। लेकिन ये दोनों पर्यटक भी हिन्दू थे। आतंकवादियों ने पहलगाम में भेलपूरी खा रहे पर्यटकों से नाम पूछ कर, उनका मजहब जानकर, चुन-चुन कर गोली मारी। पत्नियों के सामने पति का नाम पूछा और बिना कुछ कहे गोली मार दी। सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस इस वक्त पहलगाम के जंगलों में इन हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने मारे गये पर्यटकों के ताबूतों पर पुष्प अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सउदी अरब यात्रा बीच में छोड़ कर दिल्ली लौट आए। आतंकवादियों ने हमले के समय अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई। साफ है कि हत्यारे पहले से पूरी तैयारी करके आये थे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन सहित दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने इस आतंकी हमले की भर्त्सना की। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहलगाम में बेकसूर, बेबस, निहत्थे लोगों पर हमला करने वाले कायर हैं, शैतान हैं, इंसानियत और कश्मीरियत के दुश्मन हैं। कश्मीरियत की सबसे बड़ी पहचान है, मेहमाननवाजी और इन आतंकवादियों ने कश्मीर में आए मेहमानों का खून बहाया। इन आतंकवादियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इन लोगों का मकसद साफ है। कश्मीर में आने वाले पर्यटकों को डराना। जो लोग टूरिज्म से रोज़ी-रोटी कमाते हैं,उनका रोजगार छीना। इसको समझने के लिए ये जानना जरूरी है कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पिछले पांच साल में कश्मीर जाने वाले सैलानियों की संख्या करीब आठ गुना बढ़ कर आठ करोड़ बत्तीस लाख से ज्यादा हो गई। इससे कश्मीरी लोगों को रोजगार मिला है, उनकी आमदनी बढ़ी है, कश्मीर में खुशहाली आई है। कश्मीर के लोगों की ये समृद्धि, ये खुशी ISI और पाकिस्तान की फौज को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। 

दूसरी बात है, इस हमले की टाइमिंग। जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति J D वैंस भारत में हैं और प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में। पाकिस्तान को इन दोनों देशों से भारत की दोस्ती भी बर्दाश्त नहीं होती। इन दोनों मुल्कों को किसी जमाने में पाकिस्तान का माई-बाप माना जाता था। अब वक्त बदल गया है। भारत ने पाकिस्तान को कई बार इस बदले वक्त का एहसास कराया है। ये दिखाया है कि अब भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी बहादुर फौज पहलगाम में कायराना हमला करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी और हमारी सरकार इन आतंकवादियों को भेजने वालों को भी सबक सिखाएगी। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 22 अप्रैल, 2025 का पूरा एपिसोड

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL