शिमला के पास खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; शादी से घर लौट रहा था परिवार


प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में रियूनी के निकट एक कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब 5 लोग विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
3 घायलों का आईजीएमसी शिमला में इलाज जारी
मृतकों की पहचान रामलाल शर्मा (55) और उनके पुत्र दीपक (28) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, रामलाल की पत्नी, राजेश शर्मा और पंकज शर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें चौपाल स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग माटल गांव से पुलबाहल की तरफ जा रही थे लेकिन चौपाल पहुंचने से पहले गाड़ी अनियंत्रित होकर नर्सरी के पास खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की खबर लगते ही पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रशासन ने फोरी राहत के तौर पर मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रुपये दिए हैं और घायलों को 10 हजार रुपये की राहत राशि दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
शोक सभा में जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पति-पत्नी सहित 4 की मौत, रिश्तेदारों में मचा कोहराम