माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच आज चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला


सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और जम्मू-कश्मीर से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज रात यानि 23.04.2025 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यानी स्पेशल ट्रेन कटरा से दिल्ली आएगी।
कटरा से आज रात 9.20 पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार, गाड़ी नंबर 04612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात 9 बजकर 48 मिनट पर शहीद कैप्टन तुषार महाजन पहुंचेगी। यह जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रात 12 बजकर 45 मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन जालंधर कैंट, ढंडारीकलां, अंबालाकैंट, कुरूक्षेत्र जं, पानीपत से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन में होंगे 7 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच
इस स्पेशल ट्रेन में 7 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 थर्ड एसी कोच और एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच रहेंगे। 2 लगेज कम ब्रेक वैन के डिब्बे भी इसमें रहेंगे। अभी तक की जानकारी के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ आज रात ही चलेगी।
पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की हुई मौत
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले में कम के कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के पीछे के आतंकवादियों के स्केच और एक तस्वीर जारी की है। तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। अब तक प्राप्त सूत्रों और जानकारी के अनुसार, हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे और उन्होंने पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन मैदान में कम से कम 20 मिनट तक एके47 से लगातार गोलीबारी की। हमलावर कथित तौर पर द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्य हैं जो प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक हिस्सा है।