Friday 25/ 04/ 2025 

"पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी थे, उग्रवादी नहीं"; अमेरिका ने साफ-साफ सबको बतायासिंधु जल संधि पर रोक के बाद CM धामी बोले- अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते‘लॉन्ग टर्म वीजा’ वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टिश्रीनगर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, पहलगाम हमले के मद्देनजर लिया बड़ा फैसला‘पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है’- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदसिंधु जल समझौता पर रोक से परेशान पाकिस्तान, शिमला समझौता रद्द करने की दे रहा धमकी, जानिए क्या है ये एग्रीमेंटइजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन‘गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर के बुलाया’, पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे असदुद्दीन ओवैसीअब पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, चीन समेत 20 देशों के राजनयिकों को बुलाकर दी पहलगाम आतंकी हमले की जानकारीपाकिस्तानियों को इस तारीख तक छोड़ना होगा भारत, भारतीय लोगों को पाकिस्तान से जल्द से जल्द लौटने का आदेश
देश

‘पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है’- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

पहलगाम हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान।
Image Source : PTI
पहलगाम हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना और निर्दोष हिंदुओं को पहचान कर के मारे जाने को लेकर पूरे देश में उबाल है। देश की जनता सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। इस बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गुरुवार को कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है।

ये भारत राष्ट्र को चुनौती- अविमुक्तेश्वरानंद 

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा- “ये लोगों की हत्या ही नहीं है बल्कि यह भारत राष्ट्र को चुनौती है। यह हम सब 80-90 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती है। और ये पूरे विश्व को चुनौती है कि देखो कि हम निशाना बनाकर तुम्हारा कैसे अपमान करते हैं। यह पूरे देश का अपमान है।’’

आतंकवाद का धर्म होता है- अविमुक्तेश्वरानंद ​

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये घटना सामान्य नहीं है। हमारे देश के नेता कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। अब नेता बोलने से पहले सोचें, पहलगाम की घटना ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। तभी लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया, धर्म विशेष का होने के कारण उनकी हत्या हुई।

कपड़े उतरवाकर चेक किया गया- अविमुक्तेश्वरानंद ​

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए कहा कि वे हिंदू नहीं हैं उनके कपड़े उतरवाकर चेक किया गया और उन्हें गोली मार दी गई। इस घटना का एक साफ मतलब है और ये साबित हो गया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। (इनपुट: भाषा)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais