Friday 25/ 04/ 2025 

दिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 10 राज्यों में लू की चेतावनी, इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश का अनुमानPahalgam attack Live Updates: आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में उड़ाया, पहलगाम हमले में सामने आया था नामबड़ी तैयारी के संकेत? पहलगाम हमले के बाद राफेल का ‘आक्रमण’ अभ्यास, रात भर थर्राया पाकिस्तानपहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारीपहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? जानें उनके वकील ने क्या कहा?भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया, पाकिस्तान को भेज दी औपचारिक ‘चिट्ठी’पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वेटिकन सिटी का दौरा करेंगी"पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी थे, उग्रवादी नहीं"; अमेरिका ने साफ-साफ सबको बतायासिंधु जल संधि पर रोक के बाद CM धामी बोले- अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते‘लॉन्ग टर्म वीजा’ वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
देश

पहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक।
Image Source : FILE
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक।

पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में होम मिनिस्टर अमित शाह ने पहलगाम के आतंकवादी हमले की पूरी डिटेल शेयर की। IB और RAW के अधिकारियों ने भी सभी पार्टियों के नेताओं को ब्रीफ किया। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमले के बाद उठाए गए डिप्लोमैटिक स्टेप्स की जानकारी दी। बड़ी बात ये है कि इस मीटिंग में सरकार ने ये भी बताया कि आतंकवादी बैसरन वैली तक पहुंचने में कामयाब कैसे हुए और सुरक्षा के इंतजामात में क्या कमी थी। आइए जानते हैं कि सर्वदलीय बैठक में कौन से मुद्दे उठे और विभिन्न पार्टी के नेताओं ने क्या कुछ कहा।

कैसे हुआ आतंकी हमला?

सरकार की तरफ से बताया गया कि बेसरन वैली आम तौर पर बंद रहती है। वहां पर्यटक नहीं जाते लेकिन 20 अप्रैल को इस वैली को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया। इसकी जानकारी न केन्द्र सरकार को थी, न आर्मी को थी और न CRPF को। इसलिए वहां सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं थे। आंतकवादियों ने इस बात का फायदा उठाया। सरकार ने ये भी बताया कि आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा इंतजामात में क्या बदलाव किए गए हैं।

पूरा देश सरकार के साथ- विपक्ष

सर्वदलीय बैठक में अच्छी बात ये रही कि विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ है। सरकार जो भी कदम उठाएगी सभी पार्टियां उनका सपोर्ट करेगी। दो घंटे की मीटिंग खत्म होने के बाद बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ पूरी डिटेल शेयर की। कुछ नेताओं के जो सवाल थे उनका जबाव दिया। रिजीजू ने कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच चाहे जितने भी राजनीतिक मसले हों लेकिन जब बात नेशनल सिक्योरिटी की होती है, देश के सम्मान की होती है तो सब एक साथ आ जाते हैं।

सरकार को हर एक्शन लेने पर समर्थन

बैठक के बाद कांग्रेस ने भी अपना पूरा समर्थन सरकार को देने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने सरकार को कोई भी एक्शन लेने के लिए समर्थन देने का एलान किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ उससे पूरा देश दुखी है। विपक्ष ने सरकार को सलाह दी है कि वो कश्मीर में शांति कायम करने के लिए हर कदम उठाए। विपक्ष इसमें पूरा साथ देगा।

बैठक में ओवैसी ने क्या कहा?

सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार को आतंकवाद पर अब कड़ा प्रहार करना है। देश की सारी पार्टियां इसे लेकर एकजुट हैं। इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए। ओवैसी ने सरकार के सामने तमाम सवाल उठाए। पहलगाम में सुरक्षा में कमी का मसला उठाया। ओवैसी ने कहा कि सरकार ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने का फैसला तो कर लिया लेकिन ये समझौता वर्ल्ड बैंक ने कराया था। इसलिए पाकिस्तान इस मुद्दे को इंटरनेशल फोरम पर उठाएगा। इसलिए सरकार को जवाब पहले से तैयार करना चाहिए। ओवैसी ने बैठक में सवाल जरूर उठाए लेकिन उनका रूख कन्स्ट्रक्टिव था।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais