Friday 25/ 04/ 2025 

‘पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें, उन्हें वापस भेजें’, हर राज्य के मुख्यमंत्री को गृहमंत्री अमित शाह का निर्देशइसरो के पूर्व प्रमुख कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन का निधन, 84 साल की आयु में बेंगलुरु में ली अंतिम सांससावरकर मानहानि केसः ‘कल को आप महात्मा गांधी को अंग्रेजों का नौकर बता देंगे’, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकारअसदुद्दीन ओवैसी बोले-‘सिंधु जल संधि सस्पेंड करना अच्छा फैसला, लेकिन पानी कहां रखेंगे’? कश्मीरियों को लेकर कही ये बातभारत से जंग हुई तो कितने दिन टिकेगा पाकिस्तान? आंकड़ों के जरिए समझिए पूरी बातVIDEO: आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लाट में उड़ाया, पहलगाम हमले में आया था नामदिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 10 राज्यों में लू की चेतावनी, इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश का अनुमानPahalgam attack Live Updates: आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में उड़ाया, पहलगाम हमले में सामने आया था नामबड़ी तैयारी के संकेत? पहलगाम हमले के बाद राफेल का ‘आक्रमण’ अभ्यास, रात भर थर्राया पाकिस्तानपहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
देश

VIDEO: आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लाट में उड़ाया, पहलगाम हमले में आया था नाम

Terrorist asif shiekh
Image Source : INDIA TV
आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में उड़ा

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल के घर को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के अवंतीपोर के त्राल इलाके के मोंघामा में हुए धमाके में आतंकवादी आसिफ शेख का घर नष्ट हो गया। पहलगाम आतंकी हमले में आसिख शेख का नाम सामने आया है। उधर, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

तलाशी के दौरान बक्से में मिली बैटरी और तार

जानकारी के मुताबिक देर रात भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ CRPF का दस्ता आसिफ़ शेख़ के त्राल वाले घर पर पहुंची। घर की तलाशी के दौरान एक बक्से के अंदर तार और बैटरी नुमा कुछ दिखाई दे रहा था। उसे कंट्रोल एक्सप्लोजन के साथ डिफ्यूज किया गया और उसी दौरान तेज धमाका हुआ जिससे आसिफ शेख घर मिट्टी में मिल गया। किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, क्योंकि इलाके को खाली करा दिया गया था और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया था। जानकारी के मुताबिक 42 आरआर की इंजीनियर्स टीम द्वारा पुष्टि के बाद इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

आतंकी आदिल का घर भी ध्वस्त किया

उधर, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है। माना जाता है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था । आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।

एलओसी पर गोलीबारी

उधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की।

22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था हमला

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशान बनाया और 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं। सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है, वीजा रद्द कर दिए हैं और राजनियकों को भारत से वापस जाने को कहा गया है। 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais