Saturday 26/ 04/ 2025 

आर्मी चीफ से बोले LG मनोज सिन्हा- जहां भी छिपे हों, ढूंढ़कर आतंकियों को उनके किए की सख्त सजा दोRajat Sharma’s Blog | मोदी का वादा : आतंकियों, उनके आकाओं का खेल खत्म करेंगे‘आतंकियों से मिले हैं CM उमर अब्दुल्ला, राहुल-वाड्रा सोच-समझकर बात करें’, कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयानमिसाइल डेवलपमेंट के फील्ड में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, स्क्रैमजेट इंजन का किया गया टेस्टPahalgam Attack: अटारी वाघा बॉर्डर से 191 पाकिस्तानी नागिरक भेजे गए पाकिस्तान, 287 भारतीय लौटे वापसएक बूंद पानी भी नहीं जाएगा पाकिस्तान, गृहमंत्री अमित शाह ने की जलशक्ति मंत्री के साथ बैठक‘राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने झन्नाटेदार चांटा मारा’, कांग्रेस नेता पर क्यों भड़के CM फडणवीस?‘तुरंत उत्तराखंड छोड़कर चले जाओ’, देहरादून में कश्मीरी छात्रों को खुली धमकी; सोशल मीडिया पोस्ट वायरल‘आतंकियों ने ऐसा कौन सा इस्लाम सीखा है?’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सैयद अहमद बुखारीवक्फ संशोधन अधिनियम मामले में केंद्र सरकार ने SC में दाखिल किया जवाब, जानें क्या कहा?
देश

Pahalgam Attack: अटारी वाघा बॉर्डर से 191 पाकिस्तानी नागिरक भेजे गए पाकिस्तान, 287 भारतीय लौटे वापस

Pahalgam Attack 191 Pakistani citizens were sent to Pakistan from Attari Wagah border 287 Indians re
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए SAARC के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाने वाली वीजा को रद्द कर दिया है। वहीं भारत की देखादेखी पाकिस्तान सरकार ने भी भारतीयों को दी जाने वाली वीजा को रद्द कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। इस बीच पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा चौोकी से पाकिस्तान लौटना जारी है। हालांकि पाकिस्तानी में ब्याही गईं लेकिन भारतीय पासपोर्ट धारक कुछ महिलाओं का कहना है कि आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के बावजूद उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

कितने भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों ने पार किया वाघा बॉर्डर

इसी कड़ी में अबतक अबतक 191 पाकिस्तानी नागिरक भारत से पाकिस्तान जा चुके हैं। वहीं 287 भारतीय पाकिस्तान से भारत आ चुके हैं। बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने कार्यवाही शुरू की और विदे मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान जाना होगा। वहीं भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की क्षमता को भी कम कर दिया गया है। साथ बी वाघा-अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। 

पीएम मोदी के नेतृत्व में बुलाई गई थी बैठक

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है। इस बैठक में घोषणा की गई कि अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। साथ ही जो लोग वैध दस्तावेज के साथ पाकिस्तान गए हैं, वे एक मई से पहले उस रास्ते से वापस आ सकते हैं। हालांकि विदेश मंत्रालय ने 24 अप्रैल को बयान जारी करते हुए कहा कि ये वीजा संबंधित ये नियम उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा, जो हिंदू हैं और जिन्हें भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया है। 

(इनपुट- भाषा) 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais