एक फैसला और बच गई 23 लोगों की जान! पहलगाम हमले में बाल-बाल बचा केरल का एक ग्रुप


पहलगाम में सुरक्षाकर्मी
22 अप्रैल की शाम जब जम्मू कश्मीर में छुट्टिया बिता रहे थे तो आंतकियों के एक ग्रुप ने पर्यटकों पर हमला बोल दिया। हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए। इधर केरल के एक ग्रुप ने बताया कि उनके एक फैसले से उस दिन उनके ग्रुप के लोगों की जान बच गई। आतंकी हमले को लेकर बात कर रहे केरल के 23 लोगों के एक ग्रुप ने बताया कि वे भी पहलगाम घूमने गए थे लेकिन ग्रुप के एक फैसले ने हमारी जान बचा ली।
किराया महंगा था इसलिए प्लान किया कैंसिल
जम्मू कश्मीर से दिल्ली के केरल हाउस पहुंचे ग्रुप ने बताया कि वे सभी पहलगाम में घुड़सवारी करने वाले थे, लेकिन घुड़सवारी के पैसे इतने अधिक थे कि हमने अपना मन बदल लिया और दूसरे जगह घूमने चले गए, इस कारण हमारी जान बच गई। बता दें कि इस 23 लोगों के ग्रुप में 1 बच्चा भी शामिल था। ‘केरल हाउस’ में मीडिया से बात करते हुए ग्रुप के लोगों ने कहा कि यदि उनके ग्रुप ने घुड़सवारी करना चुना होता, तो शायद वे भी उन 26 मृतक लोगों में शामिल हो गए होते जो आतंकी हमले में मर गए।
सुनी तेज आवाजें, हर ओर भगदड़
ग्रुप की एक महिला ने कहा, “पहलगाम में घुड़सवारी का किराया काफी ज्यादा था इसलिए हम टैक्सी लेकर दूसरी जगह चले गए। फिर जब हम वहां से बैसरन की ओर जा ही रहे थे तभी हमें जोरदार आवाज सुनाईं दी, हमने देखा हर तरफ दुकानें बंद की जा रही थीं और लोग इधर-उधर भाग रहे थे। शुरू में हमें कुछ समझ नहीं आया कि आखिर चल क्या रहा है और फिर हमने अपने ‘गाइड’ से हमें किसी दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा। लेकिन उसने कहा कि क्या हम जिंदा रहना चाहते हैं या सैर-सपाटा करना चाहते हैं।’’ इसके बाद हमें वापस उसी जगह पर ले आया गया, जहां से ग्रुप ने टैक्सी की थी और फिर वहां से ग्रुप को उनके होटल भेज दिया गया।
होटल पहुंचे तो पता चला
महिला ने आगे कहा,”हम जब होटल पहुंते तो हमने न्यूज में देखा कि हमला हुआ है। फि हमें पचा लगा कि हम इस हमले से बाल-बाल बच गए” ग्रुप के एक अन्य सदस्य ने कहा,”अगर हम घुड़सवारी करने जाते तो शायद हमारा नाम भी मृतकों की लिस्ट में शामिल होता। इन जगहों पर हमने देखा कि सड़कों पर सुरक्षाबल तैनात थे लेकिन पर्यटक स्थल पर कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं था, शायद इसीलिए यह हमला उस जगह हुआ।”
2019 के बाद सबसे बड़ा हमला
बता दें कि यह साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद हुआ सबसे घातक हमला है। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी है और 17 लोग घायल हैं। घटना की जानकारी लगते ही सेना ने इलाके में छानबीन शुरू की और स्थानीय लोगों से बात कर आतंकियों के स्केच जारी कर दिए। सेना 3 आतंकियों की फोटो जारी कर उनपर 20-20 लाख रुपये का इनाम रखा है।
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें: