भारत के कदम से बौखलाया पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन सीज़फायर का उल्लंघन, इन इलाकों में पूरी रात फायरिंग


सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान सेना ने लगातार दूसरे दिन सीज़फायर का उल्लंघन किया। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ और तंगधार सेक्टर में आज पूरी रात फायरिंग हुई। गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस वजह से फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
दरअसल, पाकिस्तान डर की वजह से रात भर फ़ायरिंग कर रहा है। उसे लग रहा है कि कहीं भारतीय सेना क्रॉस बॉर्डर न कर दें। भारतीय सेना की तरफ से बताया गया है कि 25-26 अप्रैल 2025 की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की गई। भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से करारा जवाब दिया। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कल भी पाकिस्तान ने की थी फायरिंग
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार-शुक्रवार की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई चौकियों से गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्तानी सेना ने की। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
आतंकी हमले के बाद, केंद्र सरकार ने कई कूटनीतिक उपायों की घोषणा की, जिसमें अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) को निलंबित करना, दोनों पक्षों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या में कमी करना शामिल है।भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है। इससे पाकिस्तान बौखला गया है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रहा है।