पहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया, टूरिस्टों को गोली मारता दिख रहा आतंकी


पहलगाम आतंकी हमला
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकवादी टूरिस्ट को गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में 17 टूरिस्ट घायल हो गए थे। इस हमले का नया वीडियो सामने आया है।
फायरिंग के बाद मची दहशत
इस वीडियो में सफेद कपड़े पहना एक टूरिस्ट खड़ा नजर आ रहा है। उसके सामने काले कपड़ों में आतंकवादी खड़ा है। देखते ही देखते आतंकवादी सामने खड़े युवक पर फायरिंग कर देता है। उसके बाद वहां दहशत फैल जाती है। लोग चीखने लगते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं।
वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। जंगलों में आतंकियों की तलाश के साथ ही उनके ठिकानों को उड़ाने की कार्रवाई भी जारी है। आतंकियों के ठिकानों को एक-एक करके तबाह किया जा रहा है।
कई आतंकियों के घर उड़ाए
भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं अब तक कई आतंकियों के घर भी उड़ाए जा चुके हैं। शुक्रवार देर रात लश्कर ए तहरीक के आतंकी एहसान अहमद का घर भी विस्फोट में उड़ा दिया गया। इस आतंकी का घर पुलवामा में था। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सेना ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के तीन घरों को उड़ा दिया। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर उड़ा दिए गए।