पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरी


प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। दोनों देशों के आपसी दूतावास खत्म करने के अलावा भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला पानी रोक दिया है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपने एयरस्पेस पर भारतीय फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा दी है। उत्तर भारत से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट्स पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरती थीं। ऐसे में भारतीय फ्लाइट्स को सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में डीजीसीए ने एयरलाइंस को गाइडलाइन जारी कर खाने-पीने के उचित प्रबंध करने और सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली की फ्लाइट्स पर असर
विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइनों को यात्रियों को उचित संचार और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सलाह जारी की। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान का लंबा समय लग रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के उड़ान के घंटे लंबे हो गए हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर ज्यादा असर पड़ा है।
पांच बिंदुओं पर आधारित है डीजीसीए की सलाह
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के मद्देनजर यात्री हैंडलिंग उपायों पर सलाह जारी की है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान की अवधि बढ़ गई है और तकनीकी रुकावटें आ रही हैं। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र बंद होने और ओवरफ्लाइट प्रतिबंधों से जुड़े हाल के घटनाक्रमों के कारण एयरलाइन संचालन प्रभावित हुआ है। डीजीसीए की सलाह पांच मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है।
डीजीसीए की सलाह के बिंदु
- उड़ान से पहले यात्रियों से संचार
- उड़ान के दौरान खानपान और आराम
- चिकित्सा तैयारी और वैकल्पिक हवाई अड्डे
- ग्राहक सेवा और समर्थन तत्परता
- अंतर-विभागीय समन्वय।