Tuesday 14/ 10/ 2025 

जब वंदेमातरम के लिए माफी ना मांगने पर स्कूल से निकाल दिए गए थे हेडगेवार – dr hedgewar rusticated school vandematram 100 years of rss histrory ntcpplकांग्रेस में शामिल हुए पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन, के सी वेणुगोपाल ने दिलाई सदस्यताRajdeep Sardesai’s column: The shoe thrown at the CJI was aimed at the justice system | राजदीप सरदेसाई का कॉलम: सीजेआई पर फेंके जूते का निशाना न्याय व्यवस्था थीE20 Fuel: 10 में से 8 ने कहा माइलेज घटा, मेंटनेंस बढ़ा! क्या एथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल बन रहा सिरदर्द – E20 Ethanol Blend fuel hits mileage maintenance old petrol vehicles Surveyलखपति दीदी से उड़ान तक… मां, बहन और बेटियों के लिए बहुत काम की हैं मोदी सरकार की ये 6 योजनाएं, कर लें नोटPt. Vijayshankar Mehta’s column – Keep God at the beginning, middle and end of everything | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हर चीज के आरम्भ, मध्य और अंत में ईश्वर को रखेंसोहा अली खान ने दिखाया दिवाली की सफाई को वर्कआउट में बदलने का मजेदार तरीका! देखें VIDEO – soha ali khan diwali 2025 cleaning fitness tips exercise home without gym tvistदिल्ली समेत उत्तर भारत में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी? मौसम विभाग ने बताया, जानें आज कहां होगी बारिशN. Raghuraman’s column – ‘Re-connect’: Gen-G has invented a new way to connect without phones | एन. रघुरामन का कॉलम: ‘री-कनेक्ट’ : जेन-जी ने निकाला बिना फोन के आपस में जुड़ने का नया तरीकानेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z का उग्र प्रदर्शन, तख्तापलट की कोशिशों के बीच राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे! – madagascar president rajoelina flees military revolt gen z protests ntc
देश

पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरी

Representative Image
Image Source : X
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। दोनों देशों के आपसी दूतावास खत्म करने के अलावा भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला पानी रोक दिया है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपने एयरस्पेस पर भारतीय फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा दी है। उत्तर भारत से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट्स पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरती थीं। ऐसे में भारतीय फ्लाइट्स को सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में डीजीसीए ने एयरलाइंस को गाइडलाइन जारी कर खाने-पीने के उचित प्रबंध करने और सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली की फ्लाइट्स पर असर

विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइनों को यात्रियों को उचित संचार और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सलाह जारी की। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान का लंबा समय लग रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के उड़ान के घंटे लंबे हो गए हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर ज्यादा असर पड़ा है।

पांच बिंदुओं पर आधारित है डीजीसीए की सलाह

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के मद्देनजर यात्री हैंडलिंग उपायों पर सलाह जारी की है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान की अवधि बढ़ गई है और तकनीकी रुकावटें आ रही हैं। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र बंद होने और ओवरफ्लाइट प्रतिबंधों से जुड़े हाल के घटनाक्रमों के कारण एयरलाइन संचालन प्रभावित हुआ है। डीजीसीए की सलाह पांच मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है।

डीजीसीए की सलाह के बिंदु

  • उड़ान से पहले यात्रियों से संचार
  • उड़ान के दौरान खानपान और आराम
  • चिकित्सा तैयारी और वैकल्पिक हवाई अड्डे
  • ग्राहक सेवा और समर्थन तत्परता
  • अंतर-विभागीय समन्वय। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL