Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंद
देश

भारत ने पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस भी उड़ाया, जानिए ये उसके लिए था कितना महत्वपूर्ण

Rahim Yar Khan airbase
Image Source : INSTAGRAM
रहीम यार खान एयरबेस।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थम नहीं रहा, बल्कि तेजी बढ़ता नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही लगातार बॉर्डर पर कार्रवाई जारी है। भारत लगातार जवाबी हमले कर रहा है। 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमले किए, लेकिन भारत ने सभी हमलों को पूरी तरह नाकाम किया है। इन्हीं हमलों के बीच पाकिस्तान का एक और एयरबेस चर्चा में आया है। इसका नाम रहीम यार खान एयरबेस है। रहीम यार खान एयरबेस को भी भारत द्वारा लक्षित किया गया था और इस पर हमला करते हुए इसे उड़ा दिया गया है। इस हमले में एयरबेस की कुछ संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। रहीम यार खान एयरबेस पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का एक सक्रिय सैन्य हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन ये एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जिसकी वजह से इनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग महत्व है।

रहीम यार खान एयरबेस है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

रहीम यार खान एयरबेस को आधिकारिक रूप से शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Shaikh Zayed International Airport) कहा जाता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर में स्थित एक प्रमुख हवाई अड्डा है। ये एयरबेस रहीम यार खान शहर से लगभग 4.6 किलोमीटर (2.9 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इसके कोऑर्डिनेट्स- 28°23′2″N, 70°16′46″E हैं। यह हवाई अड्डा नागरिक उड्डयन के लिए उपयोग होता है और पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) द्वारा संचालित किया जाता है। 

रहीम यार खान एयरबेस से जुड़ी विशेष बातें

  • रनवे: लंबाई 3,000 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर, जो बोइंग 747 जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।
  • टर्मिनल भवन: 28,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला हुआ, जिसमें 120 छोटे और मध्यम आकार के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।
  • सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं: हवाई अड्डे पर आग बुझाने की श्रेणी 7 की इकाई तैनात है, जिसमें 12,100 लीटर पानी की क्षमता वाले दो वाहन शामिल हैं।

यहां से होती हैं ये उड़ाने

यहां से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) और अन्य एयरलाइन्स द्वारा इस्लामाबाद और कराची के लिए नियमित घरेलू उड़ानें संचालित की जाती हैं। PCAA ने इस हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नियमित सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए हैं। इन अभ्यासों में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स, पंजाब पुलिस, सेना, रेंजर्स, रेस्क्यू-1122, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल होती हैं। इनका उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और संचार की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का परीक्षण करना है।

क्या है रहीम यार खान एयरबेस का इतिहास

रहीम यार खान एयरबेस का इतिहास पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह हवाई अड्डा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले राष्ट्रपति, शेख जायद बिन सुलतान अल नाहयान द्वारा वित्त पोषित था, जिन्होंने इसे अपनी दूसरी मातृभूमि के रूप में माना। रहीम यार खान एयरबेस संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा स्थल है, जो नियमित रूप से शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करते हैं। 

  • 1966: रहीम यार खान एयरबेस की स्थापना हुई।
  • 1990: नए रनवे का निर्माण हुआ, जिससे बोइंग 737 जैसे विमानों की लैंडिंग संभव हुई।
  • 1998: नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ, जिससे हवाई अड्डे की सुविधाओं में सुधार हुआ।
  • 2003: रनवे को बोइंग 747 विमानों के संचालन के लिए उन्नत किया गया।
  • 2009: हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा प्राप्त हुआ, और पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान अबू धाबी के लिए संचालित हुई।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL