Tuesday 20/ 05/ 2025 

केंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूद
देश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछे

ऑपरेशन सिंदूर और टीवी न्यूज दर्शक
Image Source : FILE PHOTO
ऑपरेशन सिंदूर और टीवी न्यूज दर्शक

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ हर किसी ने की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। वहीं, अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया रिकॉर्ड सामने आया है।  

 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से भी रही ज्यादा

‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। बार्क ने सोमवार को कहा कि हिंदी भाषी बाजारों में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान टेलीविजन समाचार दर्शकों की संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के आसपास के दिनों में दर्ज समाचार दर्शकों की संख्या से अधिक रही है। 

हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत बढ़ी

बार्क ने कहा कि 15 से अधिक एचएसएम (हिंदी भाषी बाजारों) में हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सप्ताह के दौरान बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले चार प्रतिशत थी। इस संस्था ने कहा कि यह ‘2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हासिल हिस्सेदारी से अधिक है।’ 

इस चीज को लेकर जताई गई चिंता

टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि दर्शाने वाले नवीनतम आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रिपोर्ट की सत्यता और प्रस्तुतिकरण शैली को लेकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं जताई गई हैं। 

6 मई की रात में हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने उरी में सैन्य अड्डे पर हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल’ हमले किए थे। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL