Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंद
देश

भारत-Pak सीजफायर पर आया फारूक अब्दुल्ला का रिएक्शन, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

farooq abdullah
Image Source : PTI
फारूक अब्दुल्ला

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से हवाई हमले और फायरिंग हो रही थी। वहीं अब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम का फैसला लिया गया है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाक युद्ध विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान द्वारा पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताते हुए शत्रुता को समाप्त करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि यह तनाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के पास रहने वाले लोगों पर भारी पड़ रहा है।

क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

पार्टी हेडक्वार्टर नवा-ए-सुबह से जारी एक बयान में फारूक अब्दुल्ला ने युद्ध विराम के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और इस बात को स्वीकार किया कि मौजूदा स्थिति ने क्षेत्र में लोगों और उनकी संपत्ति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा, “एलओसी और आईबी के साथ हमारे लोगों ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच बिगड़ते हालात का खामियाजा उठाया है। यह उपाय हमारे लोगों की पीड़ा को काफी हद तक कम करेगा जो गोलीबारी में फंस गए हैं।”

‘विश्वास की कमी पाटने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है’

अब्दुल्ला ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी ने हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी दोस्ती की वकालत की है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विश्वास की कमी को पाटने की प्राथमिक जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसे सीमा पार आतंकवाद के बारे में भारत की वास्तविक चिंताओं को दूर करना चाहिए।

12 मई को फिर बात करेंगे भारत-पाक

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला सीधे दोनों देशों के बीच हुआ है। भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का फैसला लिया है। अब 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL