थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद के बीच भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहने की सलाह – Amid the Thailand Cambodia border dispute Indian Embassy issued an advisory for citizens ntc

थाईलैंड और कंबोडिया की सेना के बीच सीमा विवाद को लेकर संघर्ष जारी है. इस बीच भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों को सतर्क रहने और थाईलैंड के सात प्रांतों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सभी भारतीय यात्रियों से कहा कि वे प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले थाई अधिकारियों से ताजा अपडेट जरूर लें.
दूतावास ने जारी किया बयान
खबरों के मुताबिक, यह झड़प गुरुवार को शुरू हुई और अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दोनों देशों की सीमाओं पर हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. दूतावास ने अपने बयान में कहा, ‘थाईलैंड-कंबोडिया सीमा के पास बनी स्थिति को देखते हुए थाईलैंड आने वाले सभी भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे थाईलैंड की आधिकारिक वेबसाइटों, विशेष रूप से TAT (Tourism Authority of Thailand) न्यूज़रूम से अपडेट लेते रहें.’
15 भारतीय शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट
भारतीय दूतावास ने TAT की एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे थाईलैंड के सात प्रभावित प्रांतों में यात्रा न करें. थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच एक बेहद लोकप्रिय डेस्टिनेशन है. भारत के 15 से अधिक शहरों से थाईलैंड के लिए हफ्ते में 400 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं. लगभग सभी प्रमुख एयरलाइंस भारत और थाईलैंड के बीच सीधी सर्विस देती हैं.
2024 में 21 लाख भारतीय पहुंचे थाईलैंड
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में लगभग 21 लाख भारतीय पर्यटकों ने थाईलैंड की यात्रा की, जो थाईलैंड में आने वाले कुल पर्यटकों का लगभग 6 प्रतिशत है. थाईलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की कुल संख्या 4 से 5 लाख के बीच मानी जाती है, जिनमें से 25,000 से अधिक एनआरआई हैं. इनमें से अधिकांश लोग बैंकॉक में बसे हुए हैं.
—- समाप्त —-
Source link