’72 घंटे लगातार किया शूट, 30 दिन के बदले 45 दिन के मिले पैसे’ श्वेता तिवारी ने बताई अपनी टीवी के दौर की कहानी – shweta tiwari reveals she used to shoot kasautii zindagi kay for 72 hours straight got paid extra while working with ekta kapoor tmovj

जब टीवी लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा था, तब कई ऐसे सीरियल्स आए जिसने ऑडियंस के जहन में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. जिसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी जाता है जिन्होंने ‘क्योंकि सास…’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शोज बनाए. एक समय था जब दोनों शोज टीआरपी रेस में एक-दूसरे से कॉम्पिटीशन किया करते थे. इसमें काम कर चुके एक्टर्स की भी जिंदगी बदल चुकी थी.
श्वेता तिवारी ने अपने हिट शो पर क्या कहा?
‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. वो अब फिल्मों में भी नजर आने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टीवी के गोल्डन दिनों को याद किया है जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के स्ट्रगल और काम करने के तरीका का भी जिक्र किया है. श्वेता बताती हैं कि वो अपने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के लिए 72 घंटों तक शूटिंग किया करती थीं.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया, ‘हम लोग पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं कि कोई सोता नहीं था. मैं 72 घंटे शूट करती थी. 30 दिन का महीना होता है, मुझे 45 दिन का पे-चेक मिलता था. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक शिफ्ट होती थी. फिर उसी शाम के 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक दो शिफ्ट्स में काम होते थे.’
एकता कपूर को लेकर क्या बोलीं श्वेता?
श्वेता ने आगे प्रोड्यूसर एकता कपूर का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये काम सिर्फ हम एक्टर्स ही नहीं किया करते थे. बल्कि एकता कपूर भी करती थीं. एकता सोती नहीं थी, उनके पास तब 22 शोज थे. जब भी एकता को कॉल करते थे, वो सिर्फ एक रिंग में कॉल उठाती थीं. वो पूरा सीन समझाती थी और एक बार अगर एकता ने समझा दिया, तो आप कहीं गलत जा ही नहीं सकते.’
‘जब वो लाइन बोलती थीं तो ये लगता था कि आपसे बेहतर वो बोल रही हैं. उनका जज्बा अलग ही था.’ श्वेता ने ये भी कहा कि एकता कपूर उस वक्त अपने शोज को नंबर्स या ऑडियंस के लिए नहीं. बल्कि अपने लिए बनाती थीं जिसके कारण वो काफी पॉपुलर भी हुआ करते थे. एक्ट्रेस ने कहा, ‘एकता उस वक्त ऑडियंस को इंप्रेस करने के लिए शो नहीं बनाती थी. वो अपने आपको खुश रखने के लिए शो बनाती थी. अपनी क्रिएटिविटी और सोच के लिए शो बनाती थी. अभी बस टीआरपी है, जो लोग देखें वो बनाओ.’
एकता कपूर करीब 17 सालों के बाद अपने हिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन ला रही हैं, जो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर आएगा. सीरियल में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी जैसे पुराने एक्टर्स भी नजर आएंगे जिसके लिए ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
—- समाप्त —-
Source link