Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और उपासना विधि – Hariyali Teej 2025 know sawan hariyali teej shubh muhurat paran time pujan vidhi tvisz

Hariyali Teej 2025: आज 27 जुलाई 2025 को पूरे देश में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. हर साल हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. श्रावण में चारों तरफ हरियाली होती है, इसलिए इसको हरियाली तीज कहा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन माँ पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था.
खासतौर से ये त्योहार अच्छे तथा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है वो भगवान शिव और पार्वती की उपासना करती हैं.
हरियाली तीज तिथि और मुहूर्त (Hariyali Teej 2025 Shubh Muhurat)
हरियाली तीज की पूजा शाम के समय में करते हैं. सूर्यास्त के समय जब प्रदोष काल प्रारंभ होता है तो उसमें तीज पूजा की जाती है. आज यानी 27 जुलाई को सूर्यास्त 07 बजकर15 मिनट पर होगा. इस समय से व्रती महिलाएं पूजा स्थान पर एकत्र होंगी, विधि विधान से तीज माता, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करेंगी. उस समय रवि योग बना रहेगा. शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम 07 बजकर15 मिनट से 08 बजकर 33 मिनट तक है. हरियाली तीज के दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 58 मिनट तक है.
हरियाली तीज पर पूजन के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आज के दिन उपवास रखना लाभकारी होता है , अगर व्रत न रख पायें तो केवल सात्विक आहार ग्रहण करें. साथ ही इस दिन महिलाओं को श्रृंगार जरूर करना चाहिए. इस दिन माँ पार्वती को श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करना चाहिए. इसके बाद किसी सुहागन स्त्री को उस श्रृंगार की सामग्री को उपहार में दे देना चाहिए . इस दिन महिलाओं को काले सफेद या भूरे वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. हरियाली तीज पर प्रदोष काल में ही पूजा करना उत्तम होता है.
अलग -अलग राशि वाले शीघ्र विवाह के लिए पूजा कैसे करें?
- मेष वाले तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें.
- वृष वाले तीज के दिन शिव और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित करें.
- मिथुन राशि वाले तीज के दिन माँ पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चन्दन अर्पित करें हरे वस्त्र धारण करें.
- कर्क वाले तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें नमः शिवाय का जाप करें.
- सिंह राशि वाले तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें रुद्राष्टक का पाठ करें.
- कन्या राशि वाले तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें मेहँदी जरूर लगाएं.
- तुला राशि वाले राशि वाले तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें.
- वृश्चिक राशि वाले शिव जी को दूर्वा अर्पित करें पीले वस्त्र धारण करें.
- धनु राशि वाले शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें लाल वस्त्र धारण करें.
- मकर रासि वाले शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं सफ़ेद चन्दन शिवलिंग पर अर्पित करें.
- कुम्भ राशि वाले शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें गुलाबी वस्त्र धारण करके पूजा करें.
- मीन राशि वाले शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें श्रृंगार की सामग्री भेंट करें.
—- समाप्त —-
Source link