Friday 10/ 10/ 2025 

क्या US की झोली में फिर आएगा नोबेल पुरस्कार? ट्रंप ने किया 7 संघर्षों को सुरझाने का दावा – Trump claims seven Russia Ukraine india pak palestine israel Nobel Peace Prize ntcब्रिटेन ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, खालिस्तानी उग्रवाद पर भी हुई गंभीर चर्चावरिंदर सिंह घुमन की आखिरी पोस्ट वायरल, टूटे दिल के साथ लिखी थी ये बात – Varinder Singh Ghuman last post viral punjabi singer rajvir jawanda death tmovkपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से 'गाजा पीस प्लान' को लेकर फोन पर बात की, ट्रेड डील पर भी दिया अपडेटअयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट, मकान गिरने से 5 की मौत, कई के मलबे में दबे होने की आशंकाशनिवार को PM मोदी लॉन्च करेंगे 2 कृषि योजनाएं, शिवराज सिंह बोले- '2014 से 40% तक बढ़ा उत्पादन, अब 6 आयामों पर फोकस'Rinku Singh को डी-कंपनी की धमकी, ₹10 करोड़ की फिरौती"भूला हुआ चैप्टर", जूता फेंकने वाली घटना पर CJI गवई की प्रतिक्रिया, साथी जज बोले- "मजाक नहीं, SC का अपमान है"Prof. Chetan Singh Solanki’s column – Climate change is here and now, wake up before it’s too late | प्रो. चेतन सिंह सोलंकी का कॉलम: जलवायु परिवर्तन यहीं और अभी है, देर होने से पहले जागेंबिहार चुनाव नतीजों के साथ क्या खत्म हो जाएगी नीतीश-लालू जैसे नेताओं की विरासत? – Bihar elections will decide legacy of Nitish kumar and Lalu prasad yadav opns2
देश

‘जिन देशों के साथ ट्रेड डील नहीं, उन पर लगेगा 15-20% टैरिफ’, ट्रंप की दुनिया को चेतावनी – Trump warns the world 15 to 20 percent tariff will be imposed on countries with which there is no US trade deal ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन देशों ने अमेरिका के साथ अलग से ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे अमेरिका 15 से 20 प्रतिशत तक आयात शुल्क (टैरिफ) वसूल सकता है.

स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि दुनिया के लिए यह 15 से 20 प्रतिशत के बीच रहेगा. मैं ज्यादा सख्त नहीं बनना चाहता, इसलिए इतना ही काफी है.

ट्रंप की यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अप्रैल में उन्होंने जो 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ तय किया था, यह उससे अधिक है. इससे उन छोटे देशों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है, जो उम्मीद कर रहे थे कि शुल्क की दर 10 प्रतिशत ही होगी.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा था कि लैटिन अमेरिकी देशों, कैरिबियाई देशों, अफ्रीका के कई देशों समेत छोटे देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा.

‘हम 200 अलग-अलग समझौते नहीं कर सकते’

ट्रंप ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका उन सभी देशों पर एक समान टैरिफ लगाएगा, जिन्होंने अमेरिका के साथ अलग से व्यापार समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम बाकी दुनिया के लिए एक टैरिफ तय कर रहे हैं, अगर वे अमेरिका में व्यापार करना चाहते हैं, तो उन्हें वही देना होगा. हम 200 अलग-अलग समझौते नहीं कर सकते.

क्या भारत की अमेरिका से ट्रेड डील हुई?

बता दें कि भारत समेत कई देश अब भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं. 1 अगस्त की टैरिफ समय-सीमा नजदीक आ रही है और व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका पर नए व्यापार समझौते करने का कोई दबाव नहीं है.

अमेरिका के लिए भारत अहम व्यापारिक साझेदार

इस समय भारत के प्रमुख वार्ताकार राजेश अग्रवाल की अगुवाई में व्यापार प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन में वार्ता कर रहा है. अमेरिका के लिए भारत एक अहम व्यापारिक साझेदार है और वह उन कुछ देशों में शामिल है, जो अब भी टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

जापान-इंडोनेशिया पर कितना टैरिफ?

पिछले सप्ताह ट्रंप ने जापान पर 15%, इंडोनेशिया पर 16% और यूरोपीय संघ पर 15% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.वहीं कुछ देश जैसे ब्राजील और लाओस पहले से ही अमेरिका पर 40% से 50% तक के शुल्क लगा रहे हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL