दिल्ली-NCR में तेज बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, कई जगह ट्रैफिक जाम, IMD का रेड अलर्ट जारी – Heavy rain Delhi NCR weather today 29 july several parts of the National Capital waterlogging traffic jam delhi mausam barish updates szlbs

देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं.
जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. सुबह घर से निकलने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई जगहों पर जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (सोमवार) दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न
दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव तो मानो दिल्लीवालों के लिए अब आम बात हो चुकी है. बुराड़ी इलाके में भी कई सड़के बारिश के पानी से लबालब हैं. पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है कि सड़क दिखाई तक नहीं दे रही. कई जगहों पर गड्ढे हैं और पानी भरने की वजह से वह गड्ढे भी सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से हादसों का भी खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है.
दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नरैना, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगा है. दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
—- समाप्त —-
Source link