10 साल की बच्ची के पेट से निकला आधा किलो बालों का गुच्छा, सर्जरी करने वाले डॉक्टर भी हैरान – Half kg hairball removed from 10 yr old girl stomach in Maharashtra amaravati lcltm

महाराष्ट्र के अमरावती से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की बच्ची की सर्जरी कर डॉक्टरों ने उसके पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला है. लड़की खराब पाचन की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंची थी.
लड़की का ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गजभिये ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि लड़की ने हमें जानकारी दी थी कि उसे लंबे समय से बाल खाने की आदत थी.
उन्होंने बताया कि लड़की को 20 दिन पहले उल्टी, भूख न लगने और पिछले पांच-छह महीनों से वजन कम होने की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था. अपनी मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद, लड़की ने डॉ. गजभिये को बताया कि वह बाल खाती थी. डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का एक गोला बन गया था.
उन्होंने कहा, ‘हमने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया और कुछ दिन पहले की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट में लगभग आधा किलो बालों का गोला पाया गया.’ डॉ. गजभिये ने बताया कि बालों का गोला सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. लड़की अब ठीक से खाना खा पा रही है और उसे कोई और समस्या नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि लड़की को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.
—- समाप्त —-
Source link