देश
CCTV: पुणे में सड़क के गड्ढे के चलते फिसला बुजुर्ग, पीछे आ रही कार ने कुचला, हुई मौत

CCTV: पुणे में सड़क के गड्ढे के चलते फिसला बुजुर्ग, पीछे आ रही कार ने कुचला, हुई मौत
पुणे में खराब सड़क के कारण राहुल होटल के पास सड़क और फर्श के पत्थरों के बीच एक खतरनाक गड्ढा बन गया था. यहां पर अपनी स्कूटी सं गुजरते 61 वर्षीय जगन्नाथ का संतुलन बिगड़ गया और वे गड्ढे में फिसल गए. पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सड़क की खतरनाक स्थिति दिखाई देती है.