पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 यात्री घायल – Pakistan Islamabad Express 10 coaches derailed near Lahore many passengers injured ntc

पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा जिले के काला शाह काकू इलाके में हुआ.
पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी और लाहौर स्टेशन से रवाना होने के लगभग 30 मिनट बाद ये हादसा हुआ. ट्रेन के 10 डिब्बे ट्रैक से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
एजेंसी के मुताबिक रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ यात्रियों के अभी भी डिब्बों में फंसे होने की आशंका है, जिनके बचाव के प्रयास जारी हैं.
अब तक इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने रेलवे के सीईओ और डिवीजनल सुपरिंटेंडेंट को घटनास्थल पर जाकर राहत-बचाव कार्य की निगरानी के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर मांगी गई है.
—- समाप्त —-
Source link