Wednesday 20/ 08/ 2025 

यहां पुलिस वाले खड़े होते हैं, यहां भंडारा होता है… गूगल मैप्स पर दिखीं ये अजीबोगरीब लॉकेशन! – google maps funny location names india hapur aligarh faridabad delhi pitam pura users update police helmet ban bhandara pvpwकोर्ट में दूसरी शादी करते हुए पति को रंगे हाथों पकड़ा, 6 दिन पहले ही पत्नी ने बेटी को दिया था जन्मProf. Chetan Singh’s column- Trump has inadvertently given an opportunity to improve climate | प्रो. चेतन सिंह का कॉलम: ट्रम्प ने अनजाने ही जलवायु सुधार का मौका दे दिया हैWhite House मीटिंग से पहले Meloni का ''माइक ऑन मोमेंट''ISRO ने दी बड़ी खुशखबरी, 40 मंजिला ऊंचा रॉकेट बना रहा भारत, 75000 किलो वजन अंतरिक्ष में ले जाएगाNeerja Chaudhary’s column – The foundation of democracy is in the fairness of voting | नीरजा चौधरी का कॉलम: मतदान की निष्पक्षता में ही लोकतंत्र की बुनियाद हैविपक्ष के ‘सुदर्शन चक्र’ में कौन-कौन से दल उलझेंगे, कौन एनडीए का देगा साथ? क्या है उपराष्ट्रपति चुनाव की बिसात – Sudarshan Reddy vs cp Radhakrishnan vice president election India block NDA fight political support TDP BRS YSR ntcpkbबाबा बागेश्वर ने युगांडा में फहराया सनातन परचम, भारत का बढ़ाया मानShekhar Gupta’s column – Our Air Force’s focus is on results | शेखर गुप्ता का कॉलम: हमारी वायुसेना का जोर नतीजों पर रहता है69000 शिक्षक भर्ती को लेकर 7 साल से संघर्ष, क्यों नहीं हो रही सुनवाई?
देश

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन, पीएम मोदी बनेंगे प्रस्तावक – NDA VP candidate CP Radhakrishnan to file nomination on 20th August 2025 PM Modi will be proposer ntc

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक होंगे. यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को संसद भवन में होगा और नतीजे इसी दिन रात तक घोषित होंगे.

सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन में पीएम मोदी के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और गठबंधन के करीब 160 सांसद शामिल होंगे, जिनमें 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक होंगे. रिजिजू ने बताया कि मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने राधाकृष्णन को गठबंधन के सांसदों से मिलवाया और सर्वसम्मति से उनके समर्थन की अपील की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी? जानिए उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA ब्लॉक ने क्यों इन पर खेला दांव

राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे हैं 68 वर्षीय सी.पी. राधाकृष्णन और चार दशक से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 1974 में भारतीय जनसंघ के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे. वह 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. इसके अलावा, वह तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष, झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल, और पुडुचेरी के उपराज्यपाल रह चुके हैं. 

बी. सुदर्शन विपक्ष के उम्मीदवार

इधर इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खड़गे कल बी. सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों के सांसदों से करवाएंगे. वह उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: राधाकृष्णन पर दांव लगाकर बीजेपी ने उद्धव से स्टालिन तक की बढ़ा दी टेंशन, 4 बार हो चुकी है सेंधमारी

बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मैलारम गांव में एक कृषक परिवार में हुआ था. उन्होंने हैदराबाद में शिक्षा प्राप्त की और 1971 में उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की. उसी वर्ष वे आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकृत हुए. वह 2 मई 1993 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए, और 2 मई 1995 को स्थायी जज बने. 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. बी. सुदर्शन रेड्डी 8 जुलाई 2011 को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL