Thursday 21/ 08/ 2025 

Lexus NX: स्मार्ट फीचर्स… तगड़ा माइलेज! लेक्सस ने भारत में लॉन्च की लग्ज़री हाइब्रिड SUV, कीमत है इतनी – Lexus NX Luxury Hybrid SUV launched with new features and colours Price at rs 68 02 Lakhगुजरात में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें दिल्ली-मुंबई का हालNanditesh Nilay’s column – Where do our parents stand in this era of markets and products? | नंदितेश निलय का कॉलम: बाजार और उत्पादों के इस दौर में हमारे माता-पिता कहां खड़े हैं?चीन पर लगानी है लगाम तो भारत से सुधारने होंगे रिश्ते, निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन को चेताया – Nikki Haley warned Trump administration says if you want to rein in China then you will have to improve relations with India NTCभिवानी में मनीषा हत्याकांड पर बिश्नोई गैंग ने किया पोस्ट, कहा- 'हम कातिल को मौत के घाट…'भारत-चीन के बीच सीमा मैनेजमेंट को लेकर बनी सहमति, वांग यी की यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का बयान – Consensus reached between India and China on border management Chinese Foreign Ministry statement after Wang Yi visit ntcमनी गेम्स पर लगेगी पाबंदी, नियम तोड़ने पर सख्त सजा! जानें ऑनलाइन गेमिंग बिल के 8 अहम प्रावधानएक क्लिक में पढ़ें 21 अगस्त, गुरुवार की अहम खबरें'हर भारतीय को मिले एडवांस्ड AI टूल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन', राघव चड्ढा ने संसद में उठाई मांग’13 अरब से 68 अरब डॉलर तक बढ़ा कारोबार, पर एक चिंता की बात भी…’, रूस में बोले जयशंकर – S jaishankar speaks on india russia trade relations at IRIGC TEC in moscow ntc
देश

Nanditesh Nilay’s column – Where do our parents stand in this era of markets and products? | नंदितेश निलय का कॉलम: बाजार और उत्पादों के इस दौर में हमारे माता-पिता कहां खड़े हैं?

  • Hindi News
  • Opinion
  • Nanditesh Nilay’s Column Where Do Our Parents Stand In This Era Of Markets And Products?

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नंदितेश निलय वक्ता, एथिक्स प्रशिक्षक एवं लेखक - Dainik Bhaskar

नंदितेश निलय वक्ता, एथिक्स प्रशिक्षक एवं लेखक

हाल ही में नोएडा के एक वृद्धाश्रम में वृद्धों की दयनीय स्थिति की खबरें बेहद परेशान और विचलित करने वाली रहीं। वृद्धाश्रम में पुलिस को बहुत सारे वृद्ध दम्पती बेहद दयनीय हालत में मिले। टीम-बिल्डिंग और इनक्लूसिवनेस की रट लगाती दुनिया में वृद्ध दम्पतियों को वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर देखना वाकई दुखद है।

परिवारों में जड़ें फैला चुकी यह बीमारी एक गहरा भावनात्मक शून्य पैदा कर रही है। यह एक महामारी जैसा सामाजिक व्यवहार बनता जा रहा है, जहां युवाओं को महत्व देने वाली दुनिया में वृद्धों को उपयोगिता का वह स्पेस नहीं मिल रहा; जिस पर समाज अपने जुड़ाव को बुनता है।

भगवान राम और श्रवण कुमार की दुहाई देने वाले देश में कोई भी पुत्र-पुत्री अपने माता-पिता के प्रति इतना कृतघ्न और उदासीन कैसे हो सकते हैं? एक तरफ हम प्रकृति या धरती माता के प्रति सहानुभूति और देखभाल को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरी तरफ अपने ही माता-पिता के प्रति भावनात्मक रूप से उदासीन होते जा रहे हैं। क्या यह एक खतरनाक संकेत नहीं है? जाति, धर्म, लिंग, जाति के विभेदों के बाद वृद्ध बनाम युवा का यह पूर्वग्रह भारत जैसे लोकतंत्र के लिए हतोत्साहित करने वाला प्रतीत हाे रहा है।

और हां, सम्प्रेषण की जटिलता, नौकरी-पेशे की जवाबदेही, सिकुड़ते शहरों और गांव में रहने की जिद इस सत्य को झुठला नहीं सकते कि युवा तनिक ज्यादा संवेदनशील और कृतज्ञ होता, तो वस्तुस्थिति कुछ और होती। हमेशा इस बात पर जोर दिया जाता है कि भारत युवाओं का देश है और भारत की 50% से अधिक जनसंख्या 25 वर्ष से कम आयु की है।

यदि हम 2020 तक के आंकड़ों को देखें, तो पाएंगे कि एक भारतीय की औसत जीवन-प्रत्याशा 29 वर्ष है, जबकि चीन की 37 और जापान की 48 वर्ष है। यह भी अनुमान किया गया है कि 2030 तक भारत का निर्भरता-अनुपात 0.4 से थोड़ा अधिक होगा। लेकिन युवा होने की सार्थकता क्या है?

यह प्रश्न इसलिए पूछना जरूरी है क्योंकि हमारे देश में वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन क्यों? क्या माता-पिता के साथ परिवार में रहना वाकई इतना मुश्किल है? क्या वे परिवार की जड़ नहीं हैं? फिर स्वामी विवेकानंद का वह स्वप्न हमें कहां से मिलेगा, जब पूरा संसार विश्व-बंधुत्व की भावना से निर्मित होता दिखाई देगा? ऐसे समय में जब उत्पाद की पहचान दिन-प्रतिदिन मानवीय पहचान को कम करती जा रही है और ग्राहक को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है, माता-पिता कहां खड़े हैं?

वैश्विक स्तर पर देखें तो पाएंगे कि 2050 तक दुनिया में हर 6 में से एक व्यक्ति 65 से अधिक आयु का होगा। इसका मतलब है कि 2050 तक यूरोप और उत्तरी अमेरिका में रहने वाला हर 4 में से एक व्यक्ति 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो सकता है।

इस अनुमान के अनुसार, 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या 2019 में 143 मिलियन से बढ़कर 2050 में 426 मिलियन हो सकती है। ये मानवीय संख्याएं हैं और मनुष्यों को देखभाल और करुणा की आवश्यकता होती है।

आखिरकार, हम किस तरह के देश का निर्माण करना चाह रहे हैं? ऐसी स्थिति में, क्या विकसित भारत का सपना अधूरा नहीं लगता? क्या हम कहीं न कहीं एक असंवेदनशील समाज की ओर बढ़ रहे हैं? आज जब हम टेक्नोलॉजी की तेज-तर्रार दुनिया पर युवाओं की बढ़ती निर्भरता और खासकर डेटा व 5जी के प्रति बढ़ते आकर्षण को देख रहे हैं, ऐसे में उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने भारतीय युवाओं को एक खास सीख दी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में युवाओं के लिए 4जी या 5जी से ज्यादा खास उनके माता-पिता होने चाहिए।

आज के युवा अपने खेल सितारों से भी प्रेरणा ले सकते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता की उस सलाह को हमेशा याद रखा, जिसमें उन्हें एक अच्छा इंसान बने रहने की हिदायत दी गई थी। हम रोजर फेडरर की उस छवि को कैसे भूल सकते हैं कि जब वो मैदान पर होते थे, तब भी उनकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता, कोच सभी एक साथ बैठकर बॉक्स से चीयर करते नजर आते थे। वृद्धाश्रम ले जाने के बजाय यह बेहतर होगा कि हम अपने माता-पिता के साथ रहना सीखें और खंडित होती भावनाओं को ठीक करें।

(ये लेखक के अपने विचार हैं)

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL