Wednesday 08/ 10/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 08 अक्टूबर, बुधवार की अहम खबरेंहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख, कही ये बातAI नई चुनौती, खबरों की विश्वसनीयता के लिए भी खतरा: अरुण पुरी – Aroon Purie ficci frames 2025 journalism digital transformation credibility ai ntcएक मिनट में 200 बार धड़क रहा था बच्चे का दिल, सर्जरी कर बचाई गई जान; डॉक्टरों ने बताई गंभीर बीमारीलखनऊ: तेज रफ्तार BMW ने घर के बाहर खड़ी कार को मारी टक्कर, चकनाचूर हुई गाड़ी – lucknow speeding BMW hits car parked outside a house lclntबड़ा हादसा: चलती बस पर गिर गया पहाड़ का मलबा, 15 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारीMS Dhoni बने DGCA Certified Drone Pilot, जानें…PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, जानें दोनों नेताओं में किस मुद्दे पर हुई बातअब सेफ नहीं सेविंग अकाउंट… आपकी हर हरकत पर है IT की नजर, CA का दावा! – Saving Account not Safe IT Department Track Deposit and Withdrawal tutdसिरफिरे ने चलती बस में मचाया आतंक, धारदार हथियार से यात्रियों पर करने लगा हमला; कई घायल
देश

‘शहर में चोरी हुई है, इसलिए जांच कर रहे…’ पुलिसकर्मी बनकर रिटायर्ड टीचर को रोका, तलाशी ली और लूट लिए जेवरात – jalna ambad fake police robbery elderly teacher gold jewelry theft lcla

महाराष्ट्र में जालना के अंबड शहर में दिनदहाड़े फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक रिटायर्ड टीचर से करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिए. आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में रोककर कहा कि शहर में चोरी हुई है, इसलिए जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने जाकर दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे केस की जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, 72 साल के रिटायर्ड टीचर उत्तमराव विट्ठलराव शिंदे किराने का सामान लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे आए और रास्ते में रोक लिया. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बाइक सवारों ने टीचर से कहा कि शहर में चोरी की वारदात हुई है, इसलिए वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की फर्जी अफसर बनकर 3 साल से कर रही थी ठगी, बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा

इसके बाद दोनों आरोपियों ने शिंदे से स्कूटी और उनकी तलाशी लेना शुरू कर दिया. उन्होंने वृद्ध शिक्षक से कहा कि वह अपनी दवाइयां, 500 रुपये कैश, हाथ की घड़ी, उंगलियों की दो सोने की अंगूठियां और गले का लॉकेट एक रूमाल में बांध दें. आरोपियों ने रूमाल की गाठ बांधकर वापस शिंदे को थमा दिया और जल्दी घर जाने की सलाह दी. घर पहुंचकर जब शिंदे ने रूमाल खोला तो उसमें से सोने की अंगूठियां और लॉकेट गायब थे.

यह देखते ही उनके होश उड़ गए. पीड़ित टीचर ने तुरंत अंबड पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करीब 2 लाख 25 हज़ार रुपये आंकी गई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई. फिलहाल अंबड पुलिस ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL