देश
78 साल में 30% घटी हिंदू आबादी, संभल हिंसा रिपोर्ट में क्या? देखें

78 साल में 30% घटी हिंदू आबादी, संभल हिंसा रिपोर्ट में क्या? देखें
न्यायिक आयोग ने संभल हिंसा पर 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है. इस आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन सदस्य थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि बार-बार दंगों के कारण संभल नगर निगम क्षेत्र में हिंदू आबादी कम होती गई. आजादी के समय 1947 में संभल में 45% हिंदू आबादी थी, जो अब घटकर केवल 15% रह गई है.