Friday 29/ 08/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 29 अगस्त, शुक्रवार की अहम खबरेंभारत में महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक और सुरक्षित शहरों की लिस्ट, दिल्ली-पटना भी शामिलयोगी सरकार का बड़ा फैसला… महिलाओं की तरह अब इन लोगों को भी स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट – yogi govt stamp duty exemption ex servicemen disabled ntcजब 'शोले' का वीरू बन गया सांड, 50 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया, फिर…VIDEO78 साल में 30% घटी हिंदू आबादी, संभल हिंसा रिपोर्ट में क्या? देखें'काशी और मथुरा में आंदोलनों का समर्थन नहीं करेगा संघ लेकिन…', मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयानमुश्किल में हनी सिंह! आखिरी वक्त पर परफॉर्म करने से किया इनकार, जानिए वजह – Yo yo Honey Singh left Mohali show security dispute tmovgबस स्टैंड पर भयावह हादसे का VIDEO, बस ने ऑटो को टक्कर मार उड़ाए परखच्चे; 5 ने तोड़ा दमNainital: हेरिटेज बिल्डिंग में आग, एक की मौतRajat Sharma's Blog | ट्रम्प टैरिफ: मोदी न झुकेगा, न रुकेगा
देश

योगी सरकार का बड़ा फैसला… महिलाओं की तरह अब इन लोगों को भी स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट – yogi govt stamp duty exemption ex servicemen disabled ntc

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में महिलाओं की तरह भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को भी स्टाम्प शुल्क में छूट का लाभ देने का ऐलान किया है. गुरुवार को स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने विभाग को कई अहम निर्देश दिए. बैठक में विभागीय मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 20 हजार रुपये से अधिक निबंधन शुल्क पर सभी जिलों में ई-भुगतान अनिवार्य होगा. उन्होंने फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए आधार प्रमाणीकरण लागू करने और प्राधिकरण के आवंटियों के लिए सिंगल विंडो से ई-पंजीकरण शुरू करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने विभाग को जल्दी से जल्दी रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वेंडरों के कमीशन को तार्किक बनाया जाए और 10 साल तक की अवधि वाले छोटे किरायेनामों पर शुल्क में छूट देने पर विचार किया जाए.

बैठक में बताया गया कि 2002 से 2017 तक के 99% विलेखों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है और वर्तमान में 98% निबंधन ई-स्टाम्प के जरिए हो रहे हैं. वहीं, जिलों में मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण कर विसंगतियाँ दूर की जा रही हैं और उप-पंजीकरण कार्यालयों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक यूपी में पहले महिलाओं को दस लाख रुपये तक की जमीन खरीदने पर स्टांप शुल्क में छुट मिलती थी, जिसे योगी सरकार ने बढ़ाकर एक करोड़ तक कर दिया. इससे महिलाओं को स्टांप शुल्क पर 1 लाख तक का लाभ होता है. अब यही लाभ भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को भी मिल सकेगा.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL