Thursday 11/ 09/ 2025 

Snacks Form Leftover Snacks: बचे खाने से बनाइए 5 टेस्टी स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएंगे पसंद – leftover food recipes indian snacks dal pakora rice cutlet tvist72 लाख कैश, 7 लग्जरी गाड़ियां, अधिकारियों के भी उड़े होश; गोवा में 1200 करोड़ के जमीन घोटाले का खुलासा‘आतंकियों को पनाह देने वाले देश से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं’, UNHRC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक – india pakistan unhrc terrorism accusations global security threat ntcक्या कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज होगी FIR? दिल्ली कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसलाहिंसा के बाद नेपाल में खुलने लगे एयरपोर्ट, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान – nepal kathmandu airport flights resume indian passengers return ntcकाठमांडू में फंसे लोगों को लाने के लिए क्या है मोदी सरकार का प्लान, केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने दी ये जानकारीएक क्लिक में पढ़ें 11 सितंबर, गुरुवार की अहम खबरेंअब पूरे देश में SIR की बारी, कब शुरू होगा प्रोसेस? चुनाव आयोग ने तेज की तैयारियां‘हम नस्लवाद से निपटने में आपकी मदद…’, अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी को लेकर भारत ने स्विट्जरलैंड को फटकारा – india criticizes switzerland minority comments calls for racism cooperation ntcपीएम मोदी ने दोहा में हुए हमलों पर जताई चिंता, कतर से शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से की बात
देश

‘आतंकियों को पनाह देने वाले देश से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं’, UNHRC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक – india pakistan unhrc terrorism accusations global security threat ntc

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. भारत ने साफ कहा कि उसे ऐसे देश से सबक लेने की कोई जरूरत नहीं, जो खुद आतंकियों को पनाह और फंडिंग देकर दुनिया की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है.

भारत के जिनेवा स्थित स्थायी मिशन में काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा, ‘हमें फिर मजबूर होना पड़ा है कि हम ऐसे देश की उकसावे वाली बातों का जवाब दें, जिसके नेताओं ने हाल ही में खुद पाकिस्तान को ‘डंप ट्रक’ कहा था. शायद यह सही उदाहरण है उस देश के लिए, जो इस मंच पर झूठ और पुराना प्रोपेगैंडा बार-बार दोहराता रहता है.’

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में एक्टिव पाए गए 11 भारतीय सिम कार्ड, जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़

पहलगाम हमले और 9/11 का जिक्र

त्यागी ने इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें 9/11 नहीं भूलना चाहिए, जिसकी बरसी दुनिया कल मना रही है. यह भी याद रहे कि वही देश जिसने उसके मास्टरमाइंड (ओसामा बिन लादेन) को पनाह दी, बाद में उसे शहीद तक बताया था.’

‘दुनिया इस नाटक को अच्छी तरह समझती है’

त्यागी ने कहा कि पुलवामा, उरी, पठानकोट, मुंबई… यह लिस्ट कभी खत्म नहीं होती. इसके बावजूद पाकिस्तान यहां आकर नैतिकता का ढोंग करता है, जबकि असलियत में वही उन नेटवर्क्स को फंडिंग और पनाह देता है, जो वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डालते हैंय. उन्होंने कहा, ‘दुनिया इस नाटक को अच्छी तरह समझती है. पहलगाम हमले पर भारत की सटीक और अनुपातिक कार्रवाई ही इसका सबूत है कि हम भूलेंगे नहीं.’

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमें आतंक के सरपरस्त से कोई सबक नहीं चाहिए. न ही अल्पसंख्यकों के उत्पीड़क से उपदेश, और न ही उस देश से कोई सलाह, जिसने अपनी विश्वसनीयता खुद बर्बाद कर ली है.’

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88