Thursday 11/ 09/ 2025 

‘मैं अकेला हूं बाकी सब भाग गए…’ एक साथ 6 जगह नौकरी वाले असली अर्पित की कहानी, उसी की जुबानी – I am alone everyone else run away story of real Arpit singh job 3 crore salary at 6 places up lclg'भारत आज की महाशक्तियों जैसा नहीं बनेगा…', मोहन भागवत ने क्यों कही ऐसी बात?Sanjay Singh’s column – Disasters used to happen earlier too but not like today | संजय सिंह का कॉलम: आपदाएं पहले भी आया करती थीं लेकिन आजकल के जैसी नहींSnacks Form Leftover Snacks: बचे खाने से बनाइए 5 टेस्टी स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएंगे पसंद – leftover food recipes indian snacks dal pakora rice cutlet tvist72 लाख कैश, 7 लग्जरी गाड़ियां, अधिकारियों के भी उड़े होश; गोवा में 1200 करोड़ के जमीन घोटाले का खुलासा‘आतंकियों को पनाह देने वाले देश से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं’, UNHRC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक – india pakistan unhrc terrorism accusations global security threat ntcक्या कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज होगी FIR? दिल्ली कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसलाहिंसा के बाद नेपाल में खुलने लगे एयरपोर्ट, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान – nepal kathmandu airport flights resume indian passengers return ntcकाठमांडू में फंसे लोगों को लाने के लिए क्या है मोदी सरकार का प्लान, केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने दी ये जानकारीएक क्लिक में पढ़ें 11 सितंबर, गुरुवार की अहम खबरें
देश

Snacks Form Leftover Snacks: बचे खाने से बनाइए 5 टेस्टी स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएंगे पसंद – leftover food recipes indian snacks dal pakora rice cutlet tvist

ज्यादातर भारतीय घरों में खाना कभी बर्बाद नहीं किया जाता है. इसके बजाय, कल की दाल, चावल या रोटियों को मजेदार तरीके से स्वादिष्ट स्नैक्स में बदल दिया जाता है. थोड़ी सी क्रिएटिविटी से, फ्रिज में रखा हुआ बेस्वाद लगने वाला खाना भी स्वादिष्ट बन सकता है. आप बचे खाने से क्रिस्पी पकौड़े, चिप्स या यहां तक कि एक टेस्टी पराठा भी बनाया जा सकता है. ये स्नैक्स न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि ये घर के खाने का मजा भी वापस लाते हैं. आज हम आपको घर के बचे हुए खाने को मजेदार बनाने के पांच स्वादिष्ट तरीके बताने वाले हैं.

1. दाल पकोड़े: बची हुई दाल को बेसन, प्याज, हरी मिर्च और मसालों के साथ मिलाकर घोल बना लें. गरम तेल में छोटे-छोटे पकोड़े तल लें. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट ये पकोड़े आपके स्नैक टाइम को टेस्टी बना देंगे.

2. चावल के कटलेट: बचे हुए चावलों को उबले आलू, प्याज और मसालों के साथ मैश करें. छोटी-छोटी टिक्की जैसे कटलेट बना कर इन्हें हल्का सा तल लें. ये भी एक स्वादिष्ट स्नैक्स बन सकते हैं.  

3. रोटी चिप्स: आप रात की बची रोटियों से घर पर आसानी से क्रिस्पी चिप्स बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए रोटी को ट्रायएंगल में काटें, हल्के से तेल में नमक, मिर्च और चाट मसाला मिलाकर छिड़कें और बेक या टोस्ट कर लें. कुरकुरे चिप्स तैयार हैं.

4. ब्रेड उपमा: बासी ब्रेड को टुकड़ों में तोड़ें और प्याज, हरी मिर्च, करी पत्ता और मसालों के साथ भून लें. ऊपर से नींबू का रस डालें. मिनटों में तैयार यह ब्रेड उपमा हल्का भी है और पेट भरने वाला भी.

5. भरवां पराठा: कल की बची आलू, पनीर या किसी भी सब्जी को मैश कर आटे में भरें और पराठा बेलकर तवे पर सेंक लें. घी या मक्खन लगाकर खाइए. ये नाश्ते का एक हेल्दी ऑप्शन है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88