Friday 24/ 10/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 24 अक्टूबर, शुक्रवार की अहम खबरेंकब रिटायर होंगे CJI बीआर गवई, कौन होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस? सरकार ने शुरू कर दी नई नियुक्ति की प्रक्रियाPAK में मुस्लिम लड़कियों को किस तरह जिहाद की ट्रेनिंग दे रहे लश्कर-जैश? देखेंपाकिस्तान बॉर्डर के पास भारतीय सेना की बड़ी बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सातों कमांड के आर्मी कमांडर्स रहेंगे मौजूदसऊदी में फंसा प्रयागराज का युवक, रोते हुए बनाया Video'भारत अपने फैसले खुद करेगा और…', डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर शशि थरूर का पलटवारसिर्फ ₹346 में मिल रहा है ये Magic Gadget, खुले पैकेट तुरंत करेगा सील – portable mini sealing machine price kitchen gadget ttecaभारतीय सेना उठाने जा रही बड़ा कदम, रुद्र ऑल-आर्म्स ब्रिगेड की होगी स्थापना, जानें क्यों लिया गया फैसलाMustafa Suleiman’s column – We must understand that AI is not like a ‘real’ human | मुस्तफा सुलेमान का कॉलम: हमें समझना होगा कि एआई किसी ‘वास्तविक’ मनुष्य जैसा नहीं हैतेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट बनाने से महागठबंधन को फायदा कम, नुकसान ज्यादा – Mahagathbandhan will suffer with Tejashwi Yadav CM candidate declaration in bihar election opns2
देश

सिर्फ ₹346 में मिल रहा है ये Magic Gadget, खुले पैकेट तुरंत करेगा सील – portable mini sealing machine price kitchen gadget tteca

पैकेट खोलने के बाद क्या आपको भी उस सामान को दोबारा स्टोर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई लोगों के लिए ये किसी चुनौती की तरह है. मतलब हर पैकेट को खोलना और उसके सामान को किसी बॉक्स में स्टोर करना. अगर नहीं रखा तो हवा की वजह से उसमें नमी आ जाती है. 

ऐसे मौके के लिए मार्केट में आपको एक खास प्रोडक्ट मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल करके आप अपने किचन के किंग बन सकते हैं. यानी आप उन खुले हुए पैकेट्स को इस गैजेट की मदद से सील कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सीलिंग मशीन की. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें. 

कैसे करता है काम? 

सीलिंग मशीन की मदद से आप किसी भी पैकेट को दोबारा सील कर सकते हैं. सील होने की वजह से उसमें नमी नहीं आएगी और वो चीज खराब नहीं होगी. वैसे तो मार्केट में आपको बड़ी सीलिंग मशीन भी मिल जाएंगी, जो आपने दुकानों पर देखी होगी, लेकिन हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, तो ये छोटा होता है. यानी मिनी सीलिंग मशीन. 

यह भी पढ़ें: 15 हजार में बेस्ट फोन, Samsung से लेकर Vivo तक, 6500mAh बैटरी-बेहतरीन कैमरा

ये देखने में किसी स्टेपलर मशीन की तरह होता है. इसमें दो तरह के सीलिंग के ऑप्शन मिलते हैं. एक हीटिंग के जरिए पैकेट सील करने का और दूसरा शार्प स्टील ब्लेड की मदद से. चूंकि, हीटिंग के लिए पावर चाहिए होती है, इसमें 400mAh की बैटरी दी गई होती है. 

इस बैटरी को आप चार्ज कर सकते हैं. इसमे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. सिंगल चार्ज में आप इसे 10 से 15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में लगभग 2.5 घंटे का वक्त लगता है. ये स्पेसिफिकेशन्स Seznik सीलिंग मशीन के हैं, लेकिन आपको दूसरे ब्रांड के भी विकल्प मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: दिवालीः स्मॉग और डस्ट से बचाएगा ये Air Purifier, घर का ये कोना रहेगा सबसे बेस्ट

कितनी है कीमत?

मार्केट में आपको अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर कई सीलिंग मशीन मिल जाएंगी. हालांकि, ज्यादातर सीलिंग मशीन आपको 500 रुपये से कम के बजट में मिल जाएंगी. यानी आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस कीमत पर मिलने वाली मशीन एक साल की वारंटी के साथ आती है. Seznik सीलिंग मशीन को आप ऐमेजॉन से 346 रुपये में खरीद सकते हैं. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL