Friday 21/ 11/ 2025 

देश के इन राज्यों में आ रहा नया चक्रवाती तूफान! आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट; यहां पर पड़ेगी कड़ाके सर्दीकर्नाटक कांग्रेस में फिर घमासान? दिल्ली पहुंचे शिवकुमार समर्थक विधायक, CM बदलने की मांग – Karnataka Congress Crisis DK Shivkumar MLA Siddarmaiah Power Sharing Delhi ntcPunjab Encounter: लुधियाना में दो आतंकियों का एनकाउंटर, आतंकी ग्रुप बब्बर खालसा से जुड़े हैं तारझारखंड JSSC पेपर लीक गैंग का सरगना गोरखपुर से गिरफ्तार, नेपाल ले जाकर रटवाता था पेपर – jssc paper leak gang leader arrested in gorakhpur LCLARरॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की चार्जशीटनोएडा में जमीनी विवाद पर दिनदहाड़े फायरिंग, सड़क पर गोलियां चलीं, वीडियो वायरल – noida land dispute daylight firing video viral LCLARदिल्ली ब्लास्ट केस में कुल 6 गिरफ्तार, NIA ने 4 और मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कियाNanditesh Nilay’s column – Why is there so much eagerness to break any news today? | नंदितेश निलय का कॉलम: आज कोई भी न्यूज ब्रेक करने का इतना उतावलापन क्यों है?Margashirsha Amavasya 2025: शनि-राहु के संकट से मुक्ति! मार्गशीर्ष अमावस्या की रात करें ये एक काम – margashirsha amavasya 2025 shani rahu upay daan snan shubh muhurt pirtu puja Vidhi tvisuडोनाल्ड ट्रंप के बेटे आगरा में करेंगे ताज के दीदार, उदयपुर में हाई-प्रोफाइल शादी में होंगे शामिल
देश

कर्नाटक कांग्रेस में फिर घमासान? दिल्ली पहुंचे शिवकुमार समर्थक विधायक, CM बदलने की मांग – Karnataka Congress Crisis DK Shivkumar MLA Siddarmaiah Power Sharing Delhi ntc

कर्नाटक की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं है. पार्टी में लंबे समय से बनी अंतर्कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार खेमे के 10 विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं, जिससे कांग्रेस हाईकमान पर राज्य में फिर से पावर शेयरिंग फॉर्मूला लागू करने का दबाव बढ़ रहा है. 

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ढाई साल पूरे हो गए हैं. इससे राज्य में मुख्यमंत्री पद के रोटेशन वाली मांग एक बार फिर जोर-शोर से सामने आ गई है. डीके शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले सभी विधायक गुरुवार दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. ये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार खेमा यह दावा कर रहा है कि सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार के ढाई साल पूरे होने के साथ ही पावर शेयरिंग एग्रीमेंट का सम्मान किया जाना चाहिए और उसे तुरंत लागू किया जाए.

सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार खेमे के विधायकों की एक ही मांग है कि ढाई साल पहले किए गए वादे का सम्मान किया जाए. कई शिवकुमार समर्थक चाहते हैं कि उनके नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठें.

सूत्रों के अनुसार, मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी, विधायक इकबाल हुसैन, एच.सी. बालकृष्ण और एसआर. श्रीनिवास गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को और 12 विधायक दिल्ली पहुंचने वाले हैं. कुछ दिन पहले करीब एक दर्जन विधान पार्षद (MLC) दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और कांग्रेस महासचिवों से मिले थे.

बता दें कि 20 मई 2023 को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ था. उस समय कांग्रेस हाईकमान ने किसी तरह शिवकुमार को मनाया और उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया. उस वक्त कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों नेताओं के बीच रोटेशन फॉर्मूला पर समझौता हुआ है, जिसके तहत ढाई साल बाद डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं की.

हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और कहा है कि वह पांच वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले करीब एक दर्जन विधान पार्षद (MLC) दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और कांग्रेस महासचिवों से मिले थे. गुरुवार को चामराजनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने संकेत दिया था कि वे मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनकी स्थिति शुरू से मजबूत रही है और आगे भी मजबूत बनी रहेगी.

इधर, डीके शिवकुमार के भाई और पूर्व सांसद डीके सुरेश ने कहा कि सिद्धारमैया को अपने वादों से पीछे नहीं हटना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, शिवकुमार से किया गया वादा निभाएंगे. तो इस पर सुरेश ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL