Wednesday 19/ 11/ 2025 

Sathya Sai Baba Birth Centenary: ''सत्य साईं बाबा आज भले हमारे बीच में नहीं लेकिन उनका प्रेम…'' शताब्दी समारोह में बोले PM मोदीMustafa Suleiman’s column – It’s time to think about ‘humanistic AI’ | मुस्तफा सुलेमान का कॉलम: समय आ गया है कि हम ‘मानवतावादी एआई’ के बारे में सोचेंMargshirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज – margshirsha Amavasya 2025 don’t do these mistakes or follow these precautions tvisgहर मिनट में बने 21 शौचालय, 2 अक्टूबर 2014 से भारत में अब तक कुल कितनी हुई इनकी संख्या?Priyadarshan’s column – Nithari is not the only village where the path to justice is blocked | प्रियदर्शन का कॉलम: निठारी अकेला गांव नहीं है, जहां न्याय की गली बंद है‘मिडिल ईस्ट में किसी और को दिया तो…’,सऊदी को F-35 देने के ट्रंप के ऐलान पर भड़का इजरायल – us saudi f35 fighter jet deal raises israel security concerns middle east tension ntcprkबांग्लादेश के खिलाफ भारतीय तटरक्षक बल ने की बड़ी कार्रवाई, तीन नौकाएं जब्त, 79 गिरफ्तारPt. Vijayshankar Mehta’s column – Recognize the humanity within you in companionship | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: साहचर्य में अपने भीतर की इंसानियत को पहचानेंसंघ के 100 साल: जब RSS के कार्यक्रम में आने से नेपाल के राजा को रोक दिया था भारत सरकार ने – rss 100 years sangh nepal king stopped coming India congress ntcpplWeather Update Today: दिल्ली समेत इन शहरों में धुंध-सर्दी का डबल अटैक! यहां होगी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
देश

‘मिडिल ईस्ट में किसी और को दिया तो…’,सऊदी को F-35 देने के ट्रंप के ऐलान पर भड़का इजरायल – us saudi f35 fighter jet deal raises israel security concerns middle east tension ntcprk

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के बीच हुई मुलाकात ने इजरायल की नींद उड़ा दी हैं. इजरायल की चिंता जायज इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप ने एमबीएस से मुलाकात में सऊदी को अपना अत्याधुनिक फाइटर जेट देने की घोषणा कर दी है. ट्रंप सऊदी को F-35 फाइटर जेट दे रहे हैं जिससे इजरायल को बड़ा झटका लगा है. इजरायल ने अमेरिका के इस कदम पर आपत्ति जताई है.

इजरायल की सेना IDF (Israel Defense Forces) का कहना है कि अमेरिका-सऊदी के बीच फाइटर जेट्स की डील से इजरायल की हवाई बढ़त को नुकसान पहुंच सकता है.

स्थानीय अखबार  ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल‘ ने एक रिपोर्ट में बताया कि इजरायली वायुसेना ने बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को सौंपे गए एक औपचारिक पोजिशन पेपर में फाइटर जेट्स की डील पर आपत्ति जताई है.

F-35 फाइटर जेट्स की डील पर इजरायल की सेना क्या बोली?

ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच स्टील्थ फाइटर जेट्स को लेकर बात बन गई है. डील के बाद भी सऊदी अरब को पहले जेट की डिलीवरी में कम से कम सात साल लगने की संभावना है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सऊदी अरब ने अमेरिका से लगभग 48 फाइटर जेट्स की मांग की है.

आईडीएफ के डॉक्यूमेंट के अनुसार, F-35 की बिक्री पर इजरायली सेना को आपत्ति है और यही उनका आधिकारिक रुख है. डॉक्यूमेंट में कहा गया है, ‘अगर मिडिल ईस्ट के अन्य देशों को ये एडवांस स्टील्थ जेट मिलते हैं तो इजरायल की हवाई बढ़त कमजोर पड़ सकती है. यह बात इजरायल पहले भी कहता रहा है.’

इजरायल मिडिल ईस्ट में अपनी क्वालिटी बेस्ड सैन्य बढ़त बनाए रखने के लिए सबसे एडवांस्ड जेट्स को अपने पास रखना चाहता है. इसके लिए उसने अमेरिका से डील भी की है. पहले जब तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सहित अन्य नजदीकी देशों ने F-35 खरीदने की कोशिश की थी तब इजरायल ने अमेरिका पर दबाव डालकर डील रुकवा दी थी.

अमेरिका के खुफिया और रक्षा अधिकारी भी डील को लेकर चिंतित

पिछले हफ्ते, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि अमेरिकी खुफिया और रक्षा अधिकारियों को भी चिंता है. उनका मानना है कि सऊदी अरब को F-35 लड़ाकू विमान बेचने से मध्य पूर्व में इजरायल का सैन्य प्रभुत्व प्रभावित हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को यह भी आशंका है कि F-35 की संवेदनशील तकनीक चीन तक पहुंच सकती है, और यह कदम मध्य पूर्व में शक्ति संतुलन को भी बिगाड़ सकता है.

F-35, जिसे दुश्मन की निगरानी से बचाने वाली एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट माना जाता है.

इजरायल लगभग एक दशक से इस विमान को ऑपरेट कर रहा है और इसके कई स्क्वाड्रन स्थापित कर चुका है. इजरायल मिडिल ईस्ट का एकमात्र देश है जिसके पास यह जेट है. इजरायली वायुसेना के पास वर्तमान में ऐसे 45 जेट्स हैं 30 और जेट्स का ऑर्डर दिया गया है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL