Wednesday 19/ 11/ 2025 

Sathya Sai Baba Birth Centenary: ''सत्य साईं बाबा आज भले हमारे बीच में नहीं लेकिन उनका प्रेम…'' शताब्दी समारोह में बोले PM मोदीMustafa Suleiman’s column – It’s time to think about ‘humanistic AI’ | मुस्तफा सुलेमान का कॉलम: समय आ गया है कि हम ‘मानवतावादी एआई’ के बारे में सोचेंMargshirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज – margshirsha Amavasya 2025 don’t do these mistakes or follow these precautions tvisgहर मिनट में बने 21 शौचालय, 2 अक्टूबर 2014 से भारत में अब तक कुल कितनी हुई इनकी संख्या?Priyadarshan’s column – Nithari is not the only village where the path to justice is blocked | प्रियदर्शन का कॉलम: निठारी अकेला गांव नहीं है, जहां न्याय की गली बंद है‘मिडिल ईस्ट में किसी और को दिया तो…’,सऊदी को F-35 देने के ट्रंप के ऐलान पर भड़का इजरायल – us saudi f35 fighter jet deal raises israel security concerns middle east tension ntcprkबांग्लादेश के खिलाफ भारतीय तटरक्षक बल ने की बड़ी कार्रवाई, तीन नौकाएं जब्त, 79 गिरफ्तारPt. Vijayshankar Mehta’s column – Recognize the humanity within you in companionship | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: साहचर्य में अपने भीतर की इंसानियत को पहचानेंसंघ के 100 साल: जब RSS के कार्यक्रम में आने से नेपाल के राजा को रोक दिया था भारत सरकार ने – rss 100 years sangh nepal king stopped coming India congress ntcpplWeather Update Today: दिल्ली समेत इन शहरों में धुंध-सर्दी का डबल अटैक! यहां होगी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
देश

Margshirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज – margshirsha Amavasya 2025 don’t do these mistakes or follow these precautions tvisg

Margshirsha Amavasya 2025: 20 नवंबर यानी कल मार्गशीर्ष अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन स्नान, दान और पितरों के तर्पण करने का विधान बताया गया है. साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस दिन हर शुभ कार्य करने से पुण्य प्राप्त होता है. मार्गशीर्ष अमावस्या को अगहन अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या की तिथि 19 नवंबर की सुबह 9 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर 20 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन पितृ दोष दूर करने के लिए पितरों से संबंधित कुछ करने चाहिए. वहीं, इस खास अमावस्या के दिन कुछ गलतियां करने से भी बचना चाहिए.

1. देर तक न सोएं- मार्गशीर्ष अमावस्या की सुबह देर तक बिस्तर पर ना रहें. परंपरा है कि इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर शरीर-मन को शुद्ध कर लेना चाहिए. यदि नदी में स्नान संभव न हो तो घर पर ही स्नान कर लें और उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य अवश्य दें. स्नान से पहले तक मन को शांत भी रखें. 

2. श्मशान के आसपास न जाएं- अमावस्या की रात बेहद अंधेरी होती है और मान्यता है कि इस समय नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय रहती हैं. इसलिए इस दिन श्मशान घाट, कब्रिस्तान या उनके आसपास नहीं जाना चाहिए.

3. घर में विवाद न होने दें- अमावस्या के दिन घर का माहौल शांत और सकारात्मक होना चाहिए. माना जाता है कि जिस घर में कलह-क्लेश रहता है, वहां पितरों की कृपा नहीं बनती.

4. लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें- अमावस्या के दिन किसी भी तरह के वाद-विवाद या कटु वचन बोलने से बचें. अमावस्या पर वाणी और शांत व्यवहार को अत्यंत शुभ माना गया है.

5. मांस-मदिरा का सेवन न करें– अमावस्या के दिन मदिरा, मांस या किसी भी तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इस दिन हल्का भोजन करें और जितना संभव हो साधना व शांति का पालन करें.

6. ब्रह्मचर्य का करें पालन- गरुण पुराण में बताया गया है कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन ना करने से बच्चों को जीवनभर सुख नहीं मिलता है. इसलिए इस दिन सिर्फ पूजा पाठ करना चाहिए.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL