लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, जानिए, वे सभी 16 विधेयक जो पारित किये गए


लोकसभा
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करते हुए कहा कि इस सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किये गए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और नारेबाजी के बीच कहा, ‘‘बजट सत्र में 26 बैठकें हुईं तथा कुल उत्पादकता 118 प्रतिशत से अधिक रही। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में 173 सदस्यों ने भागीदारी की।’’
बिरला ने कहा कि सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया, वहीं सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुर:स्थापित किये गए और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 सहित 16 विधेयक पारित किये गए। उन्होंने कहा कि सत्र में तीन अप्रैल तक शून्य काल के दौरान 202 सदस्यों ने लोक महत्व के विषय उठाये, जो सदन में एक रिकॉर्ड है।
ये 16 विधेयक किए गए पारित-
- वक्फ संशोधन बिल
- इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025
- मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल
- फाइनेंस बिल, 2025
- प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट इन एयरक्राफ्ट ऑब्जैक्ट्स बिल, 2025
- रिएडजस्टमेंट ऑफ रिप्रेजेंटेशन ऑफ शेड्यूल्ड ट्राइब्स इन असेंबली कौंस्टिटुऐंसी ऑफ द गोवा बिल
- त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल, 2025
- डिजास्टर मैनेजमेंट (अमेंडमेंट) बिल
- रेलवे संशोधन बिल
- ऑयलफील्ड्स (रेग्यूलेशन एंड डेवलपमेंट) अमेंडमेंट बिल
- बैंकिंग लॉ (अमेंडमेंट) बिल
- बॉयलर्स बिल
- परिवहन विधेयक (बिल ऑफ लैडिंग)
- कैरीज ऑफ गुड्स बाय सी बिल
- कोस्टल शिपिंग बिल
- मर्चेंट शिपिंग बिल
इन सबमें वक्फ अमेंडमेंट बिल सबसे महत्वपूर्ण है। पहले लोकसभा और गुरुवार रात को राज्यसभा से भी संशोधन विधेयक पास हो गया है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा जहां से दस्तखत होते ही बिल कानून बन जाएगा और पुराना वक्फ बिल इतिहास बन जाएगा।
यह भी पढ़ें-