Wednesday 09/ 04/ 2025 

30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला हैचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामनेइंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाबफर्जी डिग्रियां, चोरी का आरोप, इस ‘नकली’ डॉक्टर की असली धोखाधड़ी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरानदिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादलसुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिका‘अल्पसंख्यक की बात करते हैं और करते रहेंगे’, ब्राह्मण और OBC पर भी बोले राहुल गांधी- सूत्रबेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का पहला बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना तो…’केंद्र ने थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्माPM मोदी से मिले दुबई के शहजादे शेख हमदान, रक्षा समेत इन क्षेत्रों में संबंध को बढ़ाएंगे भारत और UAE
देश

बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा-विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे

Narendra Modi
Image Source : PTI
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति की दिशा में काम करने और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है।

कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई। हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया। यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति की दिशा में काम करने और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है।’

पीएम मोदी ने लिखा-‘भारत के लोग हमारी पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं, जो पिछले वर्षों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में भी परिलक्षित होता है, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों। हमारी सरकारें समाज की सेवा करना और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना जारी रखेंगी।’

देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं कार्यकर्ता

उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ करते हुए लिखा- ‘हमारी पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएँ, क्योंकि वे सक्रिय रूप से ज़मीन पर काम करते हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताते हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनकी ऊर्जा और उत्साह वास्तव में प्रेरक है।’

6 अप्रैल 1980 को हुई थी स्थापना

बता दें कि बीजेपी स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इसके पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। बीजेपी का पहला लोकसभा चुनाव 1984 का था। इस चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। लेकिन 1989 में पार्टी ने 85 सीटों पर जीत हासिल की। फिर 1991 के चुनाव में पार्टी को 120 सीटों पर जीत हासिल हुई। 1996 में 161,  1999 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला और बीजेपी को 183 सीटें हासिल हुईं। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार पांच साल तक चली थी। फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार बनी। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

DEWATOGEL



Hongkong Lotto