PM मोदी से मिले दुबई के शहजादे शेख हमदान, रक्षा समेत इन क्षेत्रों में संबंध को बढ़ाएंगे भारत और UAE


पीएम मोदी के साथ दुबई के शहजादे शेख हमदान।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगलवार को सैन्य उपकरणों के सह-विकास सहित रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम भारत की यात्रा पर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहजादे के साथ वार्ता की, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
क्या बोले पीएम मोदी?
भारत और यूएई के बीच वार्ता को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलकर खुशी हुई। दुबई ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह विशेष यात्रा हमारी गहरी मित्रता की पुष्टि करती है तथा भविष्य में और भी मजबूत सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी और अल मकतूम ने रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने में दुबई की अहम भूमिका पर चर्चा की है।
रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए प्राथमिकता- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अल मकतूम के साथ अपनी बैठक को ‘सार्थक बताया है। राजनाथ सिंह ने कहा- ‘‘नयी दिल्ली में दुबई के शहजादे, यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ एक सार्थक बैठक हुई। यूएई के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में, हम रक्षा सहयोग, सह-उत्पादन और सह-विकास परियोजनाओं, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’ इस बैठक के बारे में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि राजनाथ सिंह और अल मकतूम इस बात पर सहमत हुए हैं कि रक्षा उद्योगों के बीच करीबी सहयोग द्विपक्षीय रिश्तों का अभिन्न अंग होना चाहिए। अल मकतूम ने इस बात पर सहमति जताई है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के विजन और दृढ़ संकल्प के अनुरूप रक्षा सहयोग को बढ़ाने की जरूरत है।
विदेश मंत्री ने की दुबई के शहजादे से मुलाकात
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुबई के शहजादे से मुलाकात की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा- ‘‘दुबई के शहजादे और यूएई के रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हमारे व्यापक सहयोग और जीवंत संबंधों के लिए उनके सकारात्मक विचारों की मैं सराहना करता हूं।’’ (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- केंद्र ने थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्मा
देश में आज से लागू हुआ नया वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना