Friday 18/ 04/ 2025 

पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शवशुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतरदैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामलाRajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रम
देश

केंद्र ने थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्मा

थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई गई।
Image Source : PTI
थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई गई।

दक्षिण भारती फिल्मों के अभिनेता और तमिझागा वेत्री कषगम पार्टी (TVK) पार्टी के प्रमुख थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने सी जोसेफ विजय को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की VIP सिक्योरिटी ब्रांच ने थालापति विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सूत्रों ने मंगलवार को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की धारणा संबंधी रिपोर्ट थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया था। हाल ही में CRPF ने विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सूत्रों के मुताबिक, विजय के साथ तमिलनाडु में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ के 7 से 8 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे।

2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे विजय

थालापति विजय ने बीते साल फरवरी महीने में राजनीतिक पार्टी बनाई थी। विजय ने इसके साथ ही ऐलान किया था कि वह साल 2026 में होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि थालापति विजय ने बीते साल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं किया था।

क्या होती है वाई श्रेणी की सुरक्षा?

वाई श्रेणी की सुरक्षा में करीब 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किसी विशिष्ठ व्यक्ति की सुरक्षा का आकलन करने के बाद उन्हें उसी के आधार पर सुरक्षा कवर दिया जाता है। देश में चार चरणों में सुरक्षा सिस्‍टम बंटा हुआ है, जिसमें सबसे शीर्ष पर जेड प्‍लस (Z +) है, जबकि इसके बाद जेड, वाई और एक्‍स श्रेणी की सुरक्षाएं आती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मैं मिस्टर इंडिया नहीं हूं’, कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना?

बेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का पहला बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना तो…’

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais