Friday 18/ 04/ 2025 

पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शवशुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतरदैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामलाRajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रम
देश

इंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाब

indian railways
Image Source : FILE/VIDEO SCREENGRAB
महिला को चप्पल दिखाता युवक

कानपुर: इंदौर से गोविंदपुरी, कानपुर जा रही महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि यात्रा के दौरान आठ लोगों ने उसका उत्पीड़न किया। अपनी बेटी और भाई के साथ यात्रा कर रही महिला ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है। इसमें महिला ने अपने साथ हुई गाली-गलौज और उत्पीड़न के बारे में बताया है।

एक्स पर एक पोस्ट में, महिला ने बताया कि पुरुषों ने उस पर अश्लील टिप्पणियां कीं, अश्लील भोजपुरी गाने गाए और संत हृदयराम नगर पहुंचने तक पूरी यात्रा के दौरान उसका उत्पीड़न किया। उसने लिखा, ‘8 उपद्रवी पुरुषों के एक समूह ने मेरे ऊपर टिप्पणी करना शुरू कर दिया, अश्लील टिप्पणियां कीं, अश्लील भोजपुरी गाने गाए और संत हृदयराम नगर तक मुझे परेशान करते रहे!’

महिला का आरोप- टीसी ने मदद के लिए कुछ नहीं किया

महिला ने परेशान होकर उन लोगों के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए पूछा, “क्या वे वाकई रक्षक हैं?” उसने यह भी बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में आधिकारिक रेलवे सेवा ट्विटर हैंडल के ज़रिए शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अधिकारी तभी पहुंचे जब वे लोग अपने गंतव्य पर पहुंच चुके थे। वह निराश थी और उसने कहा, ‘मेरा कोच B-3 है, सीट 44 है। फिर भी, मैं इस तरह के मानसिक शोषण को बर्दाश्त नहीं कर सकती!’

महिला ने यह भी बताया कि टिकट कलेक्टर (टीसी) ने मदद करने के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि समस्या को सुलझाने के बजाय उसे चुप कराने की कोशिश की। ‘देखिए, वे कैसे गाली दे रहे हैं और मुझे चप्पल दिखा रहे हैं! टीसी सिर्फ़ नाम के लिए था! वह बस मेरा मुंह बंद करवाना चाहता था!’ इस मामले ने भारतीय ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर उत्पीड़न के मामले में। 

रेलवे पुलिस ने स्वीकार की शिकायत 

रेलवे पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है, और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने और उचित कार्रवाई करने के लिए जांच चल रही है। पुरुषों के अपमानजनक व्यवहार के अलावा, वायरल वीडियो में वे अपने गंतव्य पर पहुंचने पर सीढ़ियां चढ़ते समय महिला को अपनी चप्पलें दिखाकर उसका मजाक उड़ाते नजर आए। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais