Wednesday 09/ 04/ 2025 

30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला हैचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामनेइंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाबफर्जी डिग्रियां, चोरी का आरोप, इस ‘नकली’ डॉक्टर की असली धोखाधड़ी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरानदिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादलसुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिका‘अल्पसंख्यक की बात करते हैं और करते रहेंगे’, ब्राह्मण और OBC पर भी बोले राहुल गांधी- सूत्रबेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का पहला बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना तो…’केंद्र ने थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्माPM मोदी से मिले दुबई के शहजादे शेख हमदान, रक्षा समेत इन क्षेत्रों में संबंध को बढ़ाएंगे भारत और UAE
देश

रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहते हैं? जान लें ये खास बातें

अयोध्या राम मंदिर
Image Source : FILE PHOTO
अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या : रामनवमी को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और साथ ही यातायात को भी सुचारू बनाने की व्यवस्था की गई है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा और यातायात को लेकर अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा। सुरक्षा के लिए पीएसी (प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी) और पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।

कैंसिल किए गए वीआईपी पास

उन्होंने बताया कि सरयू नदी के आसपास जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए सभी विशेष पास सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगे और आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए  श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है।

की गई है खास व्यवस्था

दयाल ने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा। गर्मी के चलते मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त हैं। इसके अतिरिक्त, आपात स्थिति में तत्काल उपयोग के लिए लगभग सात स्थानों पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। 

रामनवमी पर भव्य महोत्सव की तैयारी की गयी है और इस मौके पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिये सरयू के जल से फुहार की जायेगी। राम मंदिर ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

DEWATOGEL



Hongkong Lotto