Monday 07/ 04/ 2025 

वक्फ बोर्ड संशोधित कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, असंवैधानिक घोषित करने की मांगस्टालिन ने पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय, सौंपेंगे ज्ञापन; परिसीमन को लेकर कही ये बात‘रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम आकर बहुत खुश हूं, सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार’- PM मोदी8 और 9 अप्रैल को साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा कांग्रेस का अधिवेशन, जानिए क्या होगा एजेंडा?वक्फ बिल बन गया कानून, कैसे और कब से होगा लागू, विरोध में AIMPLB ने लिखा लेटर‘गले में पट्टा, कुत्तों की तरह बर्ताव’, कर्मचारियों को ऐसी खौफनाक सजा, वीडियो देखकर रूह कांप जाएगीजानिए तमिलनाडु को आज क्या-क्या सौगात देंगे PM मोदी? भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री ब्रिज का भी करेंगे उद्घाटनरामनवमी पर अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहते हैं? जान लें ये खास बातेंबीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा-विकसित भारत के सपने को साकार करेंगेदिल्ली में लू का अलर्ट, तापमान पहुंचेगा 42 के पार, मौसम विभाग ने UP और हरियाणा समेत कई राज्यों को अभी से चेताया
देश

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड, मौत से पहले बनाया VIDEO

Odisha
Image Source : INDIA TV
युवक ने की सुसाइड

खोरधा: ओडिशा के खोरधा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वह साफ कहता है, ‘मैं रामचंद्र बड़जेना, मेरा घर कुम्भारबस्त में है। मैं अपनी पत्नी के कारण आज सुसाइड कर रहा हूं।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद रामचंद्र ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला?

घटना की जानकारी के मुताबिक, रामचंद्र बड़जेना की शादी जंकीआ थाना क्षेत्र में हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। पिछले कुछ वर्षों से वह पत्नी के साथ लगातार झगड़ों और प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। अंत में जब वह इन सब से टूट गया, तो उसने ये बड़ा कदम उठा लिया। मृत युवक का शव नरनगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिला, जो जंकीआ थाना क्षेत्र में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे विभाग ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बाद में परिजनों ने शव की पहचान रामचंद्र के रूप में की।

रामचंद्र की मौत से उसके माता-पिता और परिवार सदमे में है। उन्होंने खोरधा के शिल्पांचल थाने में जाकर बेटे की आत्महत्या के पीछे पत्नी की प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की मां से बयान लिया और केस नंबर 85/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक के पिता ने क्या बताया?

मृत रामचंद्र के पिता ने कहा , ‘जब से मेरे बेटे की शादी हुई, तब से मेरी बहू मेरे बेटे को छोड़कर महीनों के लिए अपने घर चली जाती थी। अगर मेरा बेटा हफ्ते में एक बार मेरी बहू को उसके मायके नहीं ले जाता तो मेरी बहू उसके साथ दुर्व्यवहार करती। हम बहुत दिनों से ये सब बर्दाश्त कर रहे थे। शादी का सारा खर्च हमने किया था और मेरी बहू के घर वालों ने हमसे 20 लाख रुपए उधार लेकर शादी में खर्च किया था।’

उन्होंने बताया कि शादी का मंडप भी मेरे बेटे के नाम से बुक हुआ था क्योंकि यह एक प्रेम विवाह था। रामचंद्र अपनी पत्नी रूपाली और बेटी के साथ खोरधा गया था। वहां उसने खोरधा कोर्ट के पास पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया। जब रूपाली को लगा कि रामचंद्र काफी देर तक वापस नहीं आया, तो उसने कई बार उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। कुछ समय बाद शाम को हमें पता चला कि रामचंद्र ने निज़ीगढ़-तपंग रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है। शादी को 2 साल हुए थे। मेरे बेटे की आत्महत्या की दोषी मेरी बहू, उसकी मां, उसके पिता, भाई और दोनों बहन हैं। हम चाहते हैं कि घटना की पूरी तरह से जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

फिलहाल पुलिस ने रामचंद्र की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 108, 351(2) और 3(5) लगाई गई है। रामचंद्र के माता पिता को गहरा सदमा पहुंचा है और पूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया है। (इनपुट: ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

DEWATOGEL



Hongkong Lotto