देश
पति का CCTV, बहन का बयान… निक्की भाटी केस में कैसे आया U-टर्न?

पति का CCTV, बहन का बयान… निक्की भाटी केस में कैसे आया U-टर्न?
निक्की भाटी मामले में जांच एक नया मोड़ ले चुकी है. पहले दहेज के लिए हत्या और ससुराल में जलाने का आरोप लगा था. अब निक्की के पति का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वारदात के वक्त घर पर मौजूद नहीं दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि निक्की को जलाया गया या गैस सिलेंडर फटने से वह जली.