‘पहले आप… पहले आप…’, कार में बैठने के लिए पुतिन और किम जोंग ने दिया एक-दूसरे को सम्मान, VIDEO – Putin Kim Jon Un Private Meeting China Beijing Military Parade ntc

भारत का पड़ोसी मुल्क चीन इस समय हॉट डेस्टिनेशन है. दुनियाभर के नेताओं का वहां जमावड़ा लगा है. पहले बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग और अब चीन की मिलिट्री परेड में जुटे वैश्विक नेताओं ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की प्राइवेट मीटिंग हुई. लेकिन इस मीटिंग के बाद की तस्वीरों और वीडियो ने महफिल लूट ली.
पुतिन और किम जोंग उन के बीच लगभग ढाई घंटे तक प्राइवेट मीटिंग हुई. यह मीटिंग बीजिंग के दियाओयुताई स्टेट गेस्टहाउस में बंद दरवाजों के भीतर हुई.
लेकिन इस मीटिंग के बाद दोनों जैसे ही एक ही कार से रवाना होने के लिए निकले. दोनों लखनवी अंदाज में पहले आप.. पहले आप कहकर एक दूसरे को पहले कार में बैठने को कहने लगे.
इस मुलाकात के बाद किम जोंग उन ने पुतिन को गले लगाते हुए उनसे जल्दी मिलने की बात कही. इस बीच पुतिन ने किम जोंग उन को रूस आने का न्योता भी दिया. पुतिन ने कहा कि हम आपका इंतजार करेंगे. रूस आएं.
—- समाप्त —-
Source link