Tuesday 15/ 04/ 2025 

प्रियंका गांधी को मिल सकता है कांग्रेस में बड़ा पद, पार्टी में चल रही चर्चा: सूत्रबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?DB स्टॉक घोटाला: CBI ने पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कियाअमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे‘RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलानतहव्वुर राणा को हिरासत में किस बात से लग रहा है डर? अधिकारियों से बार-बार पूछ रहा है ये बातहिसार से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, PM मोदी ने किया था रवाना; अंदर ऐसा था लोगों का रिएक्शनमुर्शिदाबाद हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच की मांग के लिए जनहित याचिका दायरजब संघ की शाखा में आए थे डॉ अंबेडकर, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सुनाया पूरा किस्सा159 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा, ठगों ने बनाया था गोल्डन ट्रायंगल, सच जानकर उड़ जाएंगे होश
देश

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान, अगले सप्ताह से चलाएगा देशव्यापी अभियान

All India Muslim Personal Law Board announced said will run a nationwide campaign from next week
Image Source : FILE PHOTO
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि इस विधेयक के खिलाफ अगले सप्ताह से बोर्ड देशव्यापी आंदोलन चलाएगे। इसके लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, ‘वक्फ संशोधन बिल को लेकर उसकी तरफ से कानून लड़ाई और लड़क पर दोनों तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए अगले सप्ताह से देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन करके गृहमंत्री और राष्ट्रपति तक ज्ञापन पहुंचाए जाएंगे।’

बोर्ड की युवाओं से अपील

बोर्ड ने कहा, ‘Save Waqf , Save the constitution नाम से इस अभियान को चलाया जाएगा, जिसके तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, मल्लपपुरम, पटना, रांची, मलेरकोटला और लखनऊ जैसे शहरों में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। इसकी शुरुआथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के प्रोग्राम से की जाएगी। इसके पहले चरण का कार्यक्रम बकरा ईद तक होगा।’ बोर्ड ने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा इस प्रदर्शन में हिस्सा लें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें।

राष्ट्रपति से मिलने का मांगा समय

इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन बिल पर अपनी चिंता जताने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से तत्काल मुलाकात का समय मांगा है, इससे पहले कि राष्ट्रपति इस बिल को मंजूरी दें। AIMPLB के के प्रवक्ता डॉ. एस क्यू आर इलियास ने बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्ददी की ओर से लिखे गए पत्र के विषय को शेयर करते हुए लिखा- “अधिनियम द्वारा पेश किए गए संशोधन में महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं जो वक्फ संस्थान के प्रशासन और स्वायत्तता को प्रभावित करते हैं, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से धार्मिक और धर्मार्थ गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

Latest India News




Source link

Check Also
Close
Bengali English Gujarati Hindi Punjabi Urdu

WhatsApp us


nais