Thursday 09/ 10/ 2025 

Prof. Chetan Singh Solanki’s column – Climate change is here and now, wake up before it’s too late | प्रो. चेतन सिंह सोलंकी का कॉलम: जलवायु परिवर्तन यहीं और अभी है, देर होने से पहले जागेंबिहार चुनाव नतीजों के साथ क्या खत्म हो जाएगी नीतीश-लालू जैसे नेताओं की विरासत? – Bihar elections will decide legacy of Nitish kumar and Lalu prasad yadav opns2Rajat Sharma's Blog | 26/11 के बाद अमेरिका के सामने सरेंडर करने के लिए किसने कहा?Brahma Chellaney’s column: The Nobel Committee will not be swayed by Trump | ब्रह्मा चेलानी का कॉलम: ट्रम्प के बहकावे में नहीं आने वाली है नोबेल समितिबिग बॉस में तान्या मित्तल की अमीरी का बखान… फेक रिच सिंड्रोम है या ‘चालाकी’? मनोवैज्ञान‍िक पक्ष समझ‍िए – Big boss Tanya mittal fake rich syndrome brand image practice psychology ntcpmmऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल, अब महिलाओं की ब्रिगेड बना रहा, जानिए कहां तक फैला है नेटवर्कRuchir Sharma’s column: The world is starting to consider AI a magic wand | रुचिर शर्मा का कॉलम: एआई को जादू की छड़ी मानने लगी है दुनियाकरवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा सामानसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग का हलफनामा, कहा- जल्द शुरू होगी पूरे देश में SIR कराने की प्रक्रियाPt. Vijayshankar Mehta’s column – A person who possesses three types of intelligence is a good leader. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तीन प्रकार की ‘इंटेलिजेंस’ जिसमें हो, वो ही अच्छा लीडर
देश

ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान से भड़का रूस, पुतिन के सहयोगी ने ‘डेड हैंड’ के जरिए किया परमाणु हमले का जिक्र – Russia enraged by Trump dead economy statement Putin aide Dmitry Medvedev mentions retaliatory nuclear attack through Dead Hand ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बीच शुरू हुई जुबानी जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ये सब ट्रंप के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और रूस मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी को तबाह कर सकते हैं. 

इस बयान के बाद रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी.  उन्होंने ‘डेड हैंड’ (मृत हाथ) का जिक्र किया.दरअसल, ‘डेड हैंड’ एक ऐसी व्यवस्था थी जिसे सोवियत संघ (अब रूस) ने कोल्ड वॉर के समय बनाई थी. ये एक स्वचालित प्रणाली थी, जो सोवियत संघ पर हमला होने पर अपने आप ही जवाबी परमाणु हमला कर देती थी, भले ही उसका नेतृत्व अक्षम हो.मेदवेदेव का ये बयान शीत युद्ध के समय के परमाणु तनाव को फिर से याद दिलाने वाला है.

मेदवेदेव की ट्रंप को चेतावनी

पुतिन के सहयोगी मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि जहां तक भारत और रूस की ‘डेड इकोनॉमी’ और ‘खतरनाक क्षेत्र में दाखिल होने’ का सवाल है, तो ट्रंप को अपनी पसंदीदा ‘द वॉकिंग डेड’ जैसी फिल्में याद करनी चाहिए. साथ ही उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने मेदवेदेव और रूस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं, उनसे कहो कि वे अपनी बातों पर ध्यान दें, वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.

पहले क्या कहा था मेदवेदेव ने?

ये प्रतिक्रिया मेदवेदेव के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने ट्रंप द्वारा रूस को 50 दिन की सीज़फायर डेडलाइन को घटाकर 10–12 दिन करने की चेतावनी को युद्ध के संकेत जैसा बताया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं. हर नया अल्टीमेटम एक ख़तरा और युद्ध की ओर एक कदम है.

अमेरिका का ब्रिक्स देशों पर हमला

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने फॉक्स न्यूज से कहा था कि अगर भारत, चीन और ब्राज़ील जैसे ब्रिक्स देश सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्थाओं को तबाह कर देगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने रूसी तेल खरीदना जारी रखा, तो हम आप पर कहर बरपाएंगे और आपकी अर्थव्यवस्था को कुचल देंगे. वहीं, ट्रंप पहले ही ब्रिक्स को अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाला गठबंधन बता चुके हैं और उन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात कर चुके हैं.

पुतिन अब तक चुप, लेकिन रूस सतर्क

पूरे घटनाक्रम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जबकि उनके सहयोगी बयानबाज़ी तेज़ कर रहे हैं. क्रेमलिन ने कहा है कि वह स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है, क्योंकि अमेरिका ने 2008 के बाद पहली बार ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात किए हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL