Film Wrap: विक्रांत मैसी-शाहरुख खान को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड, सलमान की Ex भाभी को मिला प्यार – shahrukh khan vikrant massey to receive first acting national award salman khan ex sister in law seema sajdeh finds love again tmovj

शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई बड़ी खबरें सामने आईं. 71वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट का ऐलान हुआ. जिसमें विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर से सम्मानित करने का नाम सामने आया. वहीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा. इसके अलावा सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अपने ‘बॉयफ्रेंड’ विक्रम संग रिश्ते पर खुलकर बात की है.
तलाक के बाद सलमान की Ex भाभी को मिला नया प्यार, बोलीं- बिना शर्त हम दोनों रहते हैं…
सीमा ने अपने ‘बॉयफ्रेंड’ विक्रम पर बात करते हुए बताया कि वो दोनों इस रिश्ते में बिना किसी शर्त के रहते हैं. उन्होंने शादी के दबाव को हटाकर साथ रहना का फैसला किया. वो उनपर किसी भी तरह से निर्भर नहीं हैं.
‘करोड़पति होती अगर…’, मिसेज सोढ़ी के पास असित मोदी का काला चिट्ठा, बोलीं- चमचों ने खोली पोल
‘तारक मेहता’ शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी से जुड़ा दावा किया है कि उनके पास प्रोड्यूसर की कई सारी ऑडियो रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं जिसे वो रिलीज करके करोड़पति बन सकती हैं.
‘तारक मेहता’ के सोढ़ी देंगे गुडन्यूज, सलमान के शो में होगी एंट्री? फैन्स हुए खुश
खबर है कि ‘तारक मेहता’ शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सोढ़ी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि एक्टर ने कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है.
Advertisement
महवश ने तोड़ा चहल का घर, धनश्री से छीना पति? क्रिकेटर बोले- परिवार में…
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश पर घर तोड़ने के लगे आरोपों पर रिएक्ट किया. साथ ही उन्होंने अपनी एक्स वाइफ धनश्री संग अपनी टूटी शादी का भी खुलासा किया.
करीना के कजिन संग रिश्ता टूटने का नहीं पछतावा, एक्ट्रेस बोलीं- हर रात सम्मान से सोई
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हुए एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन संग ब्रेकअप पर रिएक्ट किया. साथ ही अपने मौजूदा ‘बॉयफ्रेंड’ वीर पहाड़िया संग रिश्ते पर भी कमेंट किया.
—- समाप्त —-
Source link