देश
MP में किसानों के पैसे के अफसरों का कल्याण क्यों? देखें ये रिपोर्ट

MP में किसानों के पैसे के अफसरों का कल्याण क्यों? देखें ये रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में किसान कल्याण के लिए बने उर्वरक विकास निधि (FDF) के दुरुपयोग का खुलासा हुआ है. सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, बीते चार साल में करीब ₹5.31 करोड़ के फंड में से 90 फीसदी रकम, यानी लगभग ₹4.79 करोड़, सरकारी अधिकारियों ने गाड़ियों के उपयोग पर खर्च कर दिए. यह पैसा किसानों के हित के लिए खाद प्रबंधन में सुधार, महत्वपूर्ण सहायता, खाद वितरण की निगरानी और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मजबूत करने के लिए था.